The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Maulana Masood Azhar Threats India Thousands of Jaish e Mohammed Suicide Bombers Terrorists Pakistan

'ना 1, ना 1000, सुसाइड बॉम्बर्स की तादाद बताई तो शोर मच जाएगा,' जैश चीफ मसूद अजहर की धमकी

Maulana Masood Azhar के कथित ऑडियो क्लिप की टाइमिंग अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह ऑडियो भारत की ओर से Jaish-e-Mohammed के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के कई महीने बाद सामने आया है. भारत ने बहावलपुर स्थित जैश के मुख्य ठिकाने को निशाना बनाया था.

Advertisement
Maulana Masood Azhar, Maulana Masood Azhar Photo, Masood Azhar, Masood Azhar photo, Masood Azhar speech, Masood Azhar video, Masood Azhar audio, suicide attackers, terrorist, pakistan, pakistani terrorists
मौलाना मसूद अजहर का कथित ऑडियो क्लिप वायरल. (ITG: फाइल फोटो)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
11 जनवरी 2026 (Published: 01:20 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने कथित तौर पर एक ऑडियो क्लिप जारी करके अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है. यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें जैश प्रमुख मसूद अजहर की आवाज बताई जा रही है. इस ऑडियो में अजहर दावा करता सुनाई देता है कि उसके पास 'हजारों' आत्मघाती हमलावर तैयार बैठे हैं.

हालांकि, इस ऑडियो की तारीख और इसकी सच्चाई की ‘दी लल्लनटॉप’ पुष्टि नहीं करता है. ऑडियो में अजहर कथित तौर पर अपने फिदायीन लड़ाकों की तादाद का जिक्र करता है. इस ऑडियो में वो दावा करता है,

"एक नहीं है, ये दो नहीं हैं, ये एक सौ नहीं हैं, ये तीन सौ नहीं हैं, ये एक हजार नहीं हैं. तादाद बता दूं, तो कल दुनिया के मीडिया पर शोर मच जाएगा."

इन लोगों के बारे में आतंकी मसूद अजहर दावा करता है कि आत्मघाती हमलावरों (फिदायीन) को 'पैसा, वीजा या कोई निजी फायदा नहीं चाहिए' और वे सिर्फ 'शहादत' चाहते हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, मसूद अजहर का यह मैसेज किसी ठोस खतरे से ज्यादा हताशा भरा भाषण लगता है. इसकी टाइमिंग भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह ऑडियो भारत की ओर से जैश के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के कई महीने बाद सामने आया है. इन हमलों में पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश के मुख्य ठिकाने को निशाना बनाया गया था.

पिछले साल सितंबर में जैश ने पहली बार सीधे तौर पर माना था कि भारत की कार्रवाई में मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए. संगठन के एक सीनियर कमांडर ने वीडियो में स्वीकार किया था कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर पर हुए हमले में अजहर के रिश्तेदार मारे गए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.

भारतीय हमलों में जैश के कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गए थे. बहावलपुर की जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह को भारी नुकसान पहुंचा था. बताया गया कि अजहर की बहन, बहनोई और परिवार के बच्चों समेत करीब 10 रिश्तेदार मारे गए थे. उसके कई करीबी सहयोगी भी इस हमले में ढेर हुए.

मसूद अजहर 2019 के बाद से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आया है. उसी साल बहावलपुर में उसके ठिकाने पर एक जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें वह बच गया था. इसके बाद से उसके ठिकाने को लेकर अटकलें लगती रही हैं. वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी है और 2016 पठानकोट और 2019 पुलवामा जैसे बड़े हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है.

वीडियो: ईरान में अमेरिका के साथ इजरायल को क्यों धमकी दे डाली?

Advertisement

Advertisement

()