The Lallantop
Advertisement

मास्टरक्लास: भारत में बनी सबसे खतरनाक पनडुब्बी क्या कमाल करेगी?

23 जनवरी को भारत इस पनडुब्बी को अपने बेड़े में शामिल करेगा

Advertisement
23 जनवरी 2023 (Updated: 14 फ़रवरी 2023, 16:12 IST)
Updated: 14 फ़रवरी 2023 16:12 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के दो दुश्मनों का नाम लेने को कहा जाए तो आप तपाक से बोलेंगे- चीन, पाकिस्तान. बात जब समुद्र पर होने वाली जंग की हो तो दुश्मन का खतरा तीन तरफ से होता है. अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी. (यहां मैप लगाएंगे) भारतीय नौसेना अपने ताकतवर लड़ाकों को इन हिस्सों में तैनात करती है. कलवारी क्लास की पांचवीं पनडुब्बी वागीर भी इसी के लिए भारतीय नौसेना में सोमवार को शामिल हो गई है. भारत के प्रॉजेक्ट-75 के तहत कलवारी क्लास की कुल 6 मरीन्स में से यह पांचवीं सबमरीन है. बताया यह भी जाता है कि कलवारी या कहें स्कॉर्पीन क्लास की छठी सबमरीन का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement