जादू वाली पेंसिल याद है आपको. हाथ से कागज पर कुछ लिखा और वो हकीकत में तब्दील होजाए. सालों पहले ये सिर्फ एक कल्पना थी, लेकिन अब वास्तव में ऐसा संभव है. जरिया हैआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. आप सही पकड़े, क्योंकि हम बात करने वाले हैं ChatGPT-4 की.पुराने वर्जन के कुछ महीने बाद एडवांस वर्जन लॉन्च हो गया है. चूंकि अब दो दिन होगए हैं तो नए वर्जन के फीचर्स पर चर्चा होने लगी है कि ये क्या-क्या कर सकता है. नएवर्जन पर बात करेंगे लेकिन जरा पुराने की बात भी कर लेते हैं.