The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • massive fire breaks out at levana hotel in lucknow uttar pradesh rescue operation yogi adityanath

लखनऊ के लेवाना होटल में आग, कम से कम चार की मौत, खिड़की तोड़कर निकाले जा रहे गेस्ट

रेस्क्यू के दौरान कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि इस होटल को कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया गया था.

Advertisement
levana hotel fire rescue operation lucknow fire hjaratganj up news
लखनऊ के लेवाना होटल में आग (फोटो- आजतक, ANI)
pic
ज्योति जोशी
5 सितंबर 2022 (Updated: 5 सितंबर 2022, 12:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित एक होटल में आग (Lucknow Fire Hotel) लगने से हड़कंप मच गया है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस घटना में कम से कम चार लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है. 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेवाना (Levana Hotel) नाम का ये होटल लखनऊ के हजरतगंज इलाके में है. आग लगने की जानकारी मिलते ही ऐंबुलेंस और आग बुझाने वाली गाड़ियां होटल के बाहर पहुंच गईं. अंदर कितने लोग मौजूद हैं, ये फिलहाल साफ नहीं है. उनको निकालने का काम जारी है.

मौके पर मौजूद लोगों और दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होटल की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को निकाला जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ पुलिस ने बताया कि अब तक 15 लोगों को होटल से बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से कुछ लोग रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बेहोश हो गए थे. उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया है.

वहीं चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक अब तक 10 से 12 लोगों को होटल से निकाला जा चुका है. आग किस वजह से लगी इस बात का पता अब तक नहीं लग पाया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं. दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं. इसकी कोई जानकारी नहीं है कि होटल के अंदर कितने लोग फंसे हैं.

खिड़कियां तोड़कर रेस्क्यू

खबरों के मुताबिक होटल में आग सुबह करीब 6 बजे लगी. बाहर से पता नहीं चल पा रहा है कि आग कितनी बड़ी है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को सबसे बड़ी दिक्कत कमरों से लोगों को बाहर निकालने में आ रही है. आग के चलते होटल में हर तरफ धुआं है. इसकी वजह से रेस्क्यू टीम होटल की खिड़कियों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाल रही है. होटल के आसपास लगे पेड़ पौधों को भी हटाया जा रहा है ताकि अंदर फंसे लोगों को निकालने में आसानी हो. दम घुटने के बाद कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ी है जिन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है.

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आदेश दिया है कि पीड़ितों का समुचित इलाज किया जाए. साथ ही लखनऊ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश भी दिया है. हादसे के बाद सीएम योगी पीड़ितों से मिलने भी पहुंचे.

रेस्क्यू टीम के मुताबिक होटल के कमरों में लगे इंटरकॉम पर फोन किया जा रहा है, लेकिन कोई उठा नहीं रहा. दम घुटने से कई लोगों के बेहोश होने की आशंका जताई जा रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कुछ दिनों पहले इस होटल को एक नोटिस जारी किया था. ये साफ नहीं है कि ये नोटिस किस सिलसिले में भेजा गया था.

देखें वीडियो- लखनऊ के मौलाना ने 15 साल की नाबालिग का रेप किया, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

Advertisement