न्यूजीलैंड के छरहरे बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने कांड कर दिया है. भाई ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 30 बॉल पर 93 रन ठोंक डाले. 17 बॉल पर उन्होंने वनडे की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी मार दी, लेकिन एक बॉल से चूक गए. अति भयंकर एबी डीविलियर्स से आगे कौन निकल जाएगा भाई!
गुप्टिल की खौफनाक पारी का रिजल्ट ये हुआ कि कीवी टीम ने लंका वालों को मैच की 250 गेंद सलामत रहते हरा दिया. वो भी पूरे 10 विकेट से.
ये श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच था और हो रहा था क्राइस्टचर्च में. न्यूजीलैंड ने पहले बोलिंग करके श्रीलंका को 117 पर निपटा दिया. फिर खेलने उतरे न्यूजीलैंड क ओपनर गुप्टिल और लाथम. गुप्टिल ने चूम चूम के ऐसे चऊए मारे कि मैदान धुआं धुआं हो गया और लंकाई गेंदबाज घुस गए भितरामपुर.
क्या क्या बने रिकॉर्ड
1. गुप्टिल ने फिफ्टी बना ली सिर्फ 17 बॉल पर. दुनिया में सबसे तेज फिफ्टी के मामले में वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए. पहले पर हैं एबी डिविलियर्स, जिन्होंने 16 (हांजी, सोल्ला सिरफ सोल्ला) गेंदों पर हाफ सेंचुरी ठोंक दी थी.
2. वो न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ब्रेंडन मैक्कलम ने 18 गेंद पर ये काम किया था.
3. न्यूजीलैंड ने 250 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया. बकाया गेंद के लिहाज से ये सातवीं सबसे बड़ी ODI जीत है. इससे पहले 2007 में कीवी टीम 264 गेंद रहते बांग्लादेश को पेल चुकी है.
4. गेंदों के लिहाज से ये श्रीलंका की सबसे बड़ी ODI हार है. यह चौथी बार है जब वे 10 विकेट से हारे हैं.