The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mark Zuckerberg's Pinterest, T...

हैकर्स ने जकरबर्ग के अकाउंट पर किया कब्जा, सबको बताया पासवर्ड

इंटरनेट पे कोई सेफ ना है भाई. फेसबुक फाउंडर का पासवर्ड दुनिया जान गई है.

Advertisement
Img The Lallantop
मार्क जकरबर्ग. Photo: Reuters
pic
कुलदीप
6 जून 2016 (Updated: 6 जून 2016, 12:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंटरनेट पे कोई सेफ ना है भाई. फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग भी नहीं. खुद उनका अकाउंट हैक हो गया. एक वेबसाइट है 'वेंचरबीट' करके. उनका कहना है कि मार्क जकरबर्ग भी उन लाखों लोगों में थे, जिनका लिंक्डइन अकाउंट 2012 में हैक हो गया था. अब 'आवर माइन टीम' नाम के एक हैकर ग्रुप ने जकरबर्ग के दो सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने का दावा किया है. एक ट्विटर का और एक पिनट्रस्ट का. लिंक्डइन की इन्फॉर्मेशन यूज करके ये कारनामा किया गया. हैक करने वालों ने जकरबर्ग के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी कर दिया. लिखा, "Hey, @finkd You were in LinkedIn Database with the password "dadada" ! DM for proof.." https://twitter.com/Ben_Hall/status/739534393585340417 हैकिंग के बारे में अभी डिटेल ज्यादा नहीं मिले हैं. लेकिन हम इत्ता जरूर जानते हैं कि 'dadada' बहुत सेफ पासवर्ड नहीं है, जक्कू वीरे. वो भी तब, जब आप दुनिया के सबसे मशहूर टेक लीडर हो. बाद में ये ट्वीट डिलीट हो गया. जकरबर्ग ने खुद किया होगा या ट्विटर के अधिकारियों ने कि. चलो भाई ने अब पासवर्ड भी बदल लिया होगा. 2012 से पट्ठा ट्विटर पर एक्टिव नहीं है. अकाउंड वेरिफाइड भी नहीं है. लिंक्डइन जो है, वो प्रोफेशनल लोगों का फेसबुक है. फोटो पर लाइक-वाइक नहीं होते वहां, डिग्री और एक्सपीरियंस का शोऑफ किया जाता है. लिंक्डइन ने माना था कि 2012 में उसके 1.17 करोड़ यूजर्स के ईमेल आईडी और पासवर्ड ऑनलाइन लीक हो गए थे. हैकर्स का पैरलल इंटरनेट है, 'डार्क वेब'. जहां तमाम हैक की हुई चीजें अवेलेबल होती हैं. 'पीस' नाम का एक हैकर लिंक्डइन की चुराई ही जानकारी डार्क वेब पर बेचने की कोशिश कर रहा था, तभी इस बात का पता चला. हैकर हर यूजर की जानकारी करीब डेढ़ लाख रुपये में बेच रहा था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement