The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Manoj Sinha replied to Rahul Gandhi Raja jab

"...तो इस्तीफा दे दूंगा", राहुल गांधी के 'राजा' वाले बयान पर LG मनोज सिन्हा का पलटवार

उपराज्यपाल Manoj Sinha ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों, विशेषकर घाटी के लोगों ने भारत के लोकतंत्र में विश्वास व्यक्त किया है."

Advertisement
manoj sinha
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा. (आजतक)
pic
सौरभ
12 सितंबर 2024 (Published: 06:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'राजा' वाले बयान पर पलटवार किया है. हाल ही में कश्मीर यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उपराज्यपाल के काम करने के तरीके की तुलना प्राचीन राजाओं से की थी. इस पर जवाब देते हुए उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि अगर 75% से कम लोग यह कहें कि पिछले पांच साल में जनता विकास के लिए काम किया गया है तो वह इस्तीफा दे देंगे.

दरअसल, राहुल गांधी ने बनिहाल में एक चुनावी रैली में कहा था,

"जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठे हैं, जिनका नाम एलजी है, जो आपसे आपकी संपत्ति ले रहे हैं और ठेकेदारों को बुलाकर बाहर के लोगों को दे रहे हैं."

इसी पर आजतक के कार्यक्रम ‘पंचायत आजतक’ में उपराज्यपाल ने जवाब दिया, 

राहुल गांधी को जनता की राय लेनी चाहिए, वे ज्यादा जागरूक होंगे. गुप्त मतदान करवाएं. अगर 75 फीसदी से ज्यादा जनता यह नहीं कहती कि पिछले पांच साल में उनके कल्याण के लिए काम हुआ है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा."

मनोज सिन्हा ने यह भी कहा कि 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे. उन्होंने कहा, "रात के 11 बजे भी लोग खाने-पीने के लिए बाहर निकल रहे हैं. आधी रात तक प्रचार भी चल रहा है."

जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाये जाने पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे. इस पर मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जिस भी पार्टी की सरकार बनेगी, उनकी तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा.

इस दौरान उपराज्यपाल ने लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा की. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान पर सिन्हा ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोगों ने पाकिस्तान की साजिश को समझ लिया है और उन्हें एहसास हो गया है कि उनका भविष्य भारत के साथ है. चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 58.46% मतदान हुआ, जो पिछले 35 वर्षों में किसी भी लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक है.

उपराज्यपाल ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोगों, विशेषकर घाटी के लोगों ने भारत के लोकतंत्र में विश्वास व्यक्त किया है.”

वीडियो: कश्मीर में पत्रकारों पर UAPA क्यों लग रहा? एलजी मनोज सिन्हा ने इसकी पूरी कहानी बताई है

Advertisement