10 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार BJP पार्षद ने कहा था, अब सैलरी से तो इनकम होती नहीं
ये बात CBI के गुप्त टेप में रिकॉर्ड हो गई.

साउथ दिल्ली से पार्षद हैं मनोज महलावत. BJP के नेता रहे हैं. तीन दिन पहले 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे. ये गिरफ्तारी CBI ने की थी. अब इसी केस से जुड़े एक टेप की रिकॉर्डिंग के बारे में अहम जानकारी सामने आई है. समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर टेप में मनोज ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि-
"अब हमारी सोर्स ऑफ इनकम (कमाई का ज़रिया) सैलरी नहीं है, ऐसे ही होगा"
कैसे रिकॉर्ड हुई ये बात?
दरअसल, एक बिल्डर ने पार्षद के खिलाफ कुछ दिन पहले CBI से शिकायत की थी. आरोप लगाए थे कि मनोज उन्हें वसंत कुंज एरिया में घर के कंस्ट्रक्शन का काम नहीं करने दे रहे हैं. काम की परमीशन के बदले 10 लाख रुपए मांग रहे हैं. इसके लिए लगातार फोन कर रहे हैं. बिल्डर ने ये भी आरोप लगाए थे कि बीजेपी पार्षद ने उन्हें ये भी धमकी दी है कि वो अभी का काम तो बंद करा ही देंगे, भविष्य में भी एक ईंट नहीं रखने देंगे.
CBI ने शिकायत मिलने के बाद शिकायत करने वाले बिल्डर को डिजिटल टेप रिकॉर्डर मुहैया कराया. आरोपों के वेरिफिकेशन के लिए एक इंडिपेंडेंट विटनेस भी उपलब्ध कराया. ये गुप्त टेप लेकर बिल्डर पार्षद के पास पहुंचा. 10 लाख रूपये को लेकर बात की. उस दौरान पार्षद ने जो कहा, टेप में रिकॉर्ड हो गया. पार्षद ने कथित तौर पर कहा-
"मैं तो कहता हूं भाई, एक बारी में कर दो. बार-बार से अच्छा है. हमें भी किसी का कुछ करना होता है भाई. अब हमारी सोर्स ऑफ इनकम सैलरी नहीं है. ऐसे ही होगा. आप जैसे भी करोगे, हमारा ध्यान रखोगे."
बताया जाता है कि ये बातचीत पार्षद वसंत कुंज के कावेरी अपार्टमेंट्स में बने अपने ऑफिस में हुई. टेप में रिकॉर्ड हुई इस बातचीत की इंडिपेंडेंट विटनेस ने भी पुष्टि की. अब ये टेप की रिकॉर्डिंग FIR का हिस्सा भी है. CBI की FIR 3 दिसंबर को रजिस्टर हुई थी. एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर भी इसे अपलोड किया है. एजेंसी ने रविवार यानी 6 दिसंबर की शाम को FIR पब्लिक की, महलावत की गिरफ्तारी के करीब तीन दिन बाद. हालांकि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि 24 घंटे के अंदर FIR सार्वजनिक कर दी जानी चाहिए.
वहीं, रिश्वत का गंभीर आरोप लगने के बाद और गिरफ्तारी होने के बाद BJP ने मनोज महलावत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है. मनोज महलावत ने साल 2017 में एमसीडी इलेक्शन लड़ा था, वसंत कुंज से, BJP के टिकट पर. इस चुनाव में जीत के बाद पार्षद बने थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकल नेताओं की ओर से भी मनोज महलावत के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें आई थीं.