The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • manipur mob tries to attack c...

Manipur CM के पैतृक घर पर हमला करने पहुंची भीड़, पुलिस ने ऐन वक्त पर रोका!

Manipur में मैतेई समुदाय के दो विद्यार्थियों की हत्या के बाद से आक्रोश जारी. अब सीएम N. Biren Singh के घर हमले की कोशिश...

Advertisement
Mob tries to attack Manipur CM's ancestral home in Imphal over students killing.
इससे पहले 26 सितंबर को भी भीड़ ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के घर की तरफ जाने की कोशिश की थी. (फोटो क्रेडिट - इंडिया टुडे)
pic
प्रज्ञा
29 सितंबर 2023 (Published: 11:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मणिपुर (Manipur) में 28 सितंबर की रात भीड़ ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (CM N. Biren Singh) के पैतृक घर पर हमला करने की कोशिश की. जबकि इंफाल (Imphal) घाटी में सुरक्षा प्रतिबंधों के साथ कर्फ्यू भी लगा हुआ है. हमले के समय मुख्यमंत्री का पैतृक घर खाली था. न्यूज़ एजेंसी PTI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा,

"पुलिस ने बताया है कि भीड़ ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के परिवार के एक खाली घर पर हमला करना की कोशिश की. सुरक्षा बलों ने इस कोशिश को विफल कर दिया."

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैतेई समुदाय के दो विद्यार्थियों की हत्या के बाद से मणिपुर में आक्रोश जारी है. लोग लगातार इंफाल घाटी में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के चलते 28 सितंबर को इंफाल पूर्व के हिंगांग इलाके में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठे हुए.

ये भी पढ़ें- स्टूडेंट्स के मर्डर के बाद फिर से हिंसा, CM के घर की तरफ बढ़ी भीड़

प्रदर्शनकारियों की ये भीड़ मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के पैतृक घर की तरफ जाने लगी. मुख्यमंत्री के घर से पहले ही सुरक्षाबलों ने इन्हें रोक लिया. रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया,

"इंफाल के हिंगांग इलाके में मुख्यमंत्री के पैतृक घर पर हमला करने की कोशिश की गई थी. सुरक्षाबलों ने भीड़ को घर से करीब 100 मीटर दूर ही रोक दिया. "

हमले की पहली कोशिश नहीं

इससे पहले भी इंफाल में मुख्यमंत्री के घर को घेरने की कोशिश हो चुकी है. सैकड़ों स्टूडेंट्स ने 26 सितंबर को इंफाल में मुख्यमंत्री के घर की तरफ जाने की कोशिश की थी. सुरक्षाबलों ने आंसू गैस और धुएं के बम छोड़कर भीड़ को हटाया.

इससे पहले मैतेई समुदाय के 2 विद्यार्थियों की हत्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. ये दोनों 6 जुलाई से ही लापता थे. इसके बाद से ही बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश सामने आ रहा है. 27 सितंबर को भीड़ ने थौबल जिले में BJP कार्यालय में भी आग लगा दी.

ये भी पढ़ें- मणिपुर के थौबल में भीड़ आई और BJP दफ्तर को जला दिया

पूरा मणिपुर अशांत क्षेत्र घोषित

वायरल हुई तस्वीरों में दो स्टूडेंट घास पर बैठे हुए दिखे. उनके पीछे 2 हथियारबंद लोग बैठे थे. वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों स्टूडेंट्स के शव दिखाई दे रहे हैं. इनकी पहचान 17 साल के हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के फिजाम हेमजीत के रूप में हुई. इसके चलते 2 दिन पहले शुरू हुईं इंटरनेट सेवाएं दोबारा बंद कर दी गईं.

वहीं, मणिपुर सरकार ने 27 सितंबर को पूरे राज्य को 'अशांत क्षेत्र' घोषित कर दिया है. राज्य में कानून व्यवस्था को देखते हुए सरकार ने माना कि अलग-अलग चरमपंथी/विद्रोही समूहों की गतिविधियों के मद्देनज़र राज्य में सशस्त्र बलों की ज़रूरत है. सरकार के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में AFSPA अभी भी लागू रहेगा. 

ये भी पढ़ें- मणिपुर: गायब हुए 2 बच्चों की हत्या, तस्वीरें आईं सामने

वीडियो: नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद राहुल गांधी ने क्यों कहा, मणिपुर दो टुकड़ो में बंट गया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement