'मणिकर्णिका' के ओरिजिनल डायरेक्टर कृष ने फिर कंगना रनौत पर आरोप लगाए हैं
डायरेक्टर कृष के मुताबिक कंगना की दखल की वजह से छोड़नी पड़ी थी फिल्म.
Advertisement

कृष की तरह सोनू सूद भी फिल्म से अलग हो गए थे. फोटो - फाइल
एक बार फिर इस कॉन्ट्रोवर्सी पर कृष ने कुछ कहा है. और उनके मुताबिक, ये आखिरी बार होगा. उन्होंने ये बात कही तमिल एक्ट्रेस समांथा अक्कीनेनी के शो 'सैम जैम' पर. वे कहते हैं,
जब कंगना और उनकी टीम ने फिल्म देखी, उसके दो दिन बाद मुझे कॉल किया. बतौर स्टोरीटेलर, मुझे डर था कि मैं इस दुनिया से अनजान ही रहूंगा. एक आर्टिस्ट के तौर पर हम दुनिया को अपना काम तभी दिखा सकते हैं, जब हमें सही मौका मिले.
. @Rakulpreet
Episode 5 Premieres December 18, Checkout the promo.#SamJAmOnAHA
and @DirKrish
open up about life, career, controversies and more on #SamJam
.
@SamanthaPrabhu2
@theSamJamShow
pic.twitter.com/7LHMTV5ffc
— ahavideoIN (@ahavideoIN) December 14, 2020
कंगना के मुताबिक लगभग 70 पर्सेन्ट फिल्म की शूटिंग उन्होंने की. कृष ने कंगना के इस क्लेम पर सवाल उठाए थे. स्पॉटबॉय को दिए एक पुराने इंटरव्यू में इस पर कहा,
कंगना ने फर्स्ट हाफ से कुछ 20-25 पर्सेन्ट और सेकंड हाफ में 10-15 पर्सेन्ट हिस्सा शूट किया. मैंने गाना और उनकी एंट्री सीन शूट नहीं किए थे. यहां तक कि उन्होंने सेकंड हाफ के कई सीन भी बदल डाले, जो मैंने अलग तरह से शूट किए थे.

कंगना ने खुद कई सीन बदल डाले थे. फोटो - फिल्म स्टिल
बता दें कि कंगना से परेशान होने वाले डायरेक्टर्स में कृष अकेले नहीं हैं. 'स्कैम 1992' और 'शाहिद' के डायरेक्टर हंसल मेहता का भी कुछ ऐसा ही अनुभव था. उन्होंने 2017 में आई 'सिमरन' में कंगना के साथ काम किया था. हफ़िंग्टन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने अनुभव पर कहा,
मैं कई बार सोचता हूं कि मुझे वो फिल्म नहीं बनानी चाहिए थी. कोई जरूरत ही नहीं थी. देखकर दुख होता है कि वो बहुत बेहतर फिल्म बन सकती थी. उसमें वो बात थी. वो बहुत मुश्किल वक्त था. एक टाइम था फिल्म के रिलीज होने के बाद, जब मैं मेंटली बहुत लो फेज़ से गुज़र रहा था. फिल्म ने मेरी मेंटल हेल्थ को बहुत नुकसान पहुंचाया.