फेसबुक पर लोगों को उल्लू बनाने का चौचक तरीका
लाखों लाइक और शेयर पाने का सबसे आसान शॉर्टकट.
Advertisement

Source: Facebook
दिसंबर 2015 में पाब्लो ने फेसबुक पर पोस्ट किया:
'आप मुझे पागल कह सकते हैं. लेकिन 2016 में हिलेरी क्लिंटन पहली महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी. पूरी दुनिया एक गोरिल्ला की मौत पर बौरा जाएगी. राजकुमार की मौत हो जाएगी. मोहम्मद अली मर जाएंगे. किम्बो स्लाइस की मौत होगी. डॉनल्ड ट्रम्प मर जाएंगे. और USA में सबसे बुरी 'मास शूटिंग' होगी. मैं किसी को डराना नहीं चाहता. पर आप सभी मेरा नाम याद रखेंगे.'2016 शुरू हो चुका है. और इनमें से आधी चीजें हो चुकी हैं. क्या ये आदमी दुनिया का सबसे बड़ा ज्योतिषी है? नहीं. ये ज्योतिषी तो नहीं, लेकिन खिलाड़ी जरूर है. और इनका विश्वास करने वाली जनता है बेवकूफ. कमाल की बात है कि एक आदमी इस तरह की पोस्ट शेयर करता है. और लोग उसपर आंख बंद कर विश्वास कर लेते हैं. उसे हजारों नहीं, बल्कि 20 लाख से ज्यादा की संख्या में शेयर करते हैं.

लेकिन पाब्लो ने ये सब किया कैसे?
इसके दो तरीके हैं. पहला, किसी पुरानी पोस्ट को एडिट कर लीजिए. लेकिन एडिटेड पोस्ट की हिस्ट्री सबको दिखाई पड़ती है. तो बेहतर है कि ज्यादा कारगर तरीका अपनाया जाए. वही जो पाब्लो ने अपनाया. अपनी टाइमलाइन पर जाइए. पोस्ट वाले डब्बे में पोस्ट टाइप करिए. नीचे एक छोटी सी घड़ी बनकर आएगी. उसमें कोई पिछला टाइम सेट कर दीजिए. पब्लिश करते ही पिछले साल की पोस्ट तैयार हो जाएगी.
