The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man Threw Molotov cocktails on...

इजरायल समर्थकों पर हमला किया था, भीड़ ने हमलावर को दबोच लिया

Colorado Attack: हमलावर की पहचान मोहम्मद सबरी सोलिमन के रूप में हुई है. वह मिस्र का रहने वाला है. 2022 में वह सोलिमन गैर-आप्रवासी वीज़ा पर कैलिफोर्निया आया था. उसका वीज़ा फरवरी 2023 में खत्म हो चुका है.

Advertisement
Man Threw Molotov cocktails on a group of people Gathered To Remember Israeli Hostages In Colorado
मिस्र का रहना वाला है आरोपी. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
रिदम कुमार
2 जून 2025 (Published: 03:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के कोलोराडो (America Colorado Attack) राज्य में एक शख़्स ने लोगों की भीड़ पर हमला कर दिया. यहूदी लोग यहां इज़रायली बंधकों को छुड़ाने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. आरोपी ने उन पर मोलोटोव कॉकटेल (हाथ से जलाकर फेंकने वाला बम) फेंका, जिससे वहां आग लग गई. हमले में आठ लोग झुलस गए. आरोपी ने “फ्री फिलिस्तीन” का नारा लगाते हुए हमला किया. कुछ लोग उसका सामना करते हुए भी नज़र आए. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

बीबीसी के मुताबिक, हमलावर की पहचान मोहम्मद सबरी सोलिमन के रूप में हुई है. वह मिस्र का रहने वाला है. 2022 में वह सोलिमन गैर-आप्रवासी वीज़ा पर कैलिफोर्निया आया था. उसका वीज़ा फरवरी 2023 में खत्म हो चुका है. हमले को लेकर बोल्डर पुलिस प्रमुख स्टीफन रेडफर्न ने कहा,

उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने लोगों पर हमला किया. इसके बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. झुलसने वाले 67 से 88 वर्ष उम्र की बीच के लोग हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक ही हालत गंभीर बताई गई है.

कोलोराडो में झुलसे लोग

घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अनजान शख़्स बिना शर्ट और लाल कपड़े के टुकड़े के साथ बोतलें पकड़े भीड़ की तरफ बढ़ता है. हमलावर को “End Zionists!" “Free Palestine!" and “They are killers!". चिल्लाते हुए सुना गया.

कुछ लोग भागने की कोशिश करते हुए भी दिख रहे हैं. हमले के बाद हवा में धुआं भर रहा था. लोग आनन-फानन में इधर-उधर भाग रहे थे. घास में भी आग लगी हुई थी. लोग ज़मीन पर घायल पड़े थे.

Image
हमलावर के दोनों हाथों में थे बम. (फोटो- X)

कई वीडियो में हमलावर हमले के बाद कुछ लोगों से भिड़ते हुए देखा गया. मौके पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि उन्होंने चार महिलाओं को पैरों पर जले हुए निशानों के साथ ज़मीन पर लेटे हुए देखा. उनमें से एक महिला के शरीर का ज़्यादातर हिस्सा बुरी तरह जल गया था. किसी ने उसे झंडे में लपेट दिया था.

FBI ने इसे संदिग्ध आतंकी हमला बताया है. FBI का कहना है कि संदिग्ध ने एक फ्लेमथ्रोअर, मोलोटोव कॉकटेल  और अन्य आग लगाने वाली चीज़ों का इस्तेमाल किया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रहा है.

कोलोराडो के अटॉर्नी जनरल फिल वीजर ने कहा,

यह हमला नफरत से प्रेरित अपराध लग रहा है. इजरायल-हमास संघर्ष के बारे में लोगों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं. लेकिन हिंसा कभी भी मतभेदों को दूर करने का जवाब नहीं है. कोलोराडो में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है.

इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन साआर ने कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं. उन्होंने इस हमले को यहूदी विरोधी बताया. संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन भी हमले पर दुख जताया. उन्होंने इसे आतंकवाद बताया और ठोस कार्रवाई की मांग की.

वीडियो: पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और भू-स्खलन का कहर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement