The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • man shown himself helping a wo...

इंग्लैंड के चोर ने चोरी का आइडिया भी इंडिया से चुराया है

एक औरत को सांस लेने में प्रॉब्लम थी. ये आदमी उसकी हेल्प करने एंबुलेंस में बैठा. और अपना काम कर दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
13 जून 2016 (Updated: 13 जून 2016, 10:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मैनचेस्टर शहर में एक आदमी अस्थमा पीड़ित लड़की की मदद करने आया. एंबुलेंस में उसके बगल में बैठा. और पर्स लेकर भाग गया. है ये नॉर्मल चोरी ही. लेकिन इस जैसी घटनाएं अपने यहां खूब होती हैं. पता चलता है कि सात समंदर पार भी इंसान वैसा ही है जैसा यहां. ये वैसा ही है जैसे कोई आदमी बाइक रोककर किसी से पता पूछे. और अगला पता बताने की जगह कट्टा अड़ा के बाइक छीन ले. जैसे कोई अंधे को रास्ता पार कराने जाए और गाड़ी के सामने धक्का दे दे. हुआ ये कि फियोना बाइरेल अपने बॉयफ्रेंड के साथ न्यू मॉस्टन में अपने घर में थी. रात के करीब साढ़े 12 बजे उसको सांस लेने में प्रॉब्लम होने लगी. और सीने में तेज दर्द. उसके बॉयफ्रेंड लुइस ह्यूज ने एंबुलेंस बुलाई. उसको एंबुलेंस में बिठाया. एंबुलेंस में आकर बैठ गया एक आदमी. वो बोला कि मैं आपकी हेल्प करता हूं. साथ में बेंच पर बैठ गया. फिर वो नॉर्मल होने की कोशिश कर रही थी कि वो आदमी उसका पर्स लेकर भाग गया. इस घटना के बाद वहां काफी बमचक मची. पुलिस आई. और मीडिया भी. एक अलग बात है. अपने यहां का होता तो आदमी पुलिस के पास जाता और FIR लिखाने की जद्दोजहद में ही खर्च हो जाता.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement