13 जून 2016 (Updated: 13 जून 2016, 10:29 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
मैनचेस्टर शहर में एक आदमी अस्थमा पीड़ित लड़की की मदद करने आया. एंबुलेंस में उसके बगल में बैठा. और पर्स लेकर भाग गया. है ये नॉर्मल चोरी ही. लेकिन इस जैसी घटनाएं अपने यहां खूब होती हैं. पता चलता है कि सात समंदर पार भी इंसान वैसा ही है जैसा यहां.
ये वैसा ही है जैसे कोई आदमी बाइक रोककर किसी से पता पूछे. और अगला पता बताने की जगह कट्टा अड़ा के बाइक छीन ले. जैसे कोई अंधे को रास्ता पार कराने जाए और गाड़ी के सामने धक्का दे दे.
हुआ ये कि फियोना बाइरेल अपने बॉयफ्रेंड के साथ न्यू मॉस्टन में अपने घर में थी. रात के करीब साढ़े 12 बजे उसको सांस लेने में प्रॉब्लम होने लगी. और सीने में तेज दर्द. उसके बॉयफ्रेंड लुइस ह्यूज ने एंबुलेंस बुलाई. उसको एंबुलेंस में बिठाया.
एंबुलेंस में आकर बैठ गया एक आदमी. वो बोला कि मैं आपकी हेल्प करता हूं. साथ में बेंच पर बैठ गया. फिर वो नॉर्मल होने की कोशिश कर रही थी कि वो आदमी उसका पर्स लेकर भाग गया. इस घटना के बाद वहां काफी बमचक मची. पुलिस आई. और मीडिया भी. एक अलग बात है. अपने यहां का होता तो आदमी पुलिस के पास जाता और FIR लिखाने की जद्दोजहद में ही खर्च हो जाता.