The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • man saw email after 6 years that He got admission in Harvard but missed it know what happened next

हार्वर्ड में हो गया था एडमिशन, शख्स ने 6 साल बाद देखा मेल, फिर...

इस शख्स ने खुद अपनी पूरी कहानी बताई है. उन्होंने बताया है कि कैसे हाई स्कूल में रहते हुए उन्होंने Harvard के लिए अप्लाई किया था, लेकिन काफी समय तक जवाब ही नहीं आया था.

Advertisement
man saw email after 6 years that He got admission in Harvard but missed it know what happened next
शख्स ने इंस्टाग्राम पर सुनाई पूरी आपबीती. (Photo: Instagram/ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
17 दिसंबर 2025 (Updated: 17 दिसंबर 2025, 04:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फर्ज कीजिए कि आपको दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मेल आए कि आपका एडमिशन हो गया है और आप वह मेल ही न देखें. फिर 6 साल बाद आपके कंप्यूटर के कहीं कोने में एक मेल दिखे और पता चले कि आपका एडमिशन तो हो गया था, लेकिन आपने देखा नहीं. तो आपको कैसा लगेगा. जाहिर है बहुत बुरा लगेगा. बेहद अफसोस होगा और शायद खुद पर गुस्सा भी आए.

Hyosang नाम के शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. खास बात यह है कि उनका हार्वर्ड में जाने का सपना था, लेकिन उन्होंने 6 साल बाद मेल देखा कि एडमिशन तो हुआ था. हालांकि मजे की बात यह है कि फिर भी उन्हें इसका अफसोस नहीं है, क्योंकि आज वह एक सिंगर बन चुके हैं. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 150k से अधिक फॉलोवर्स हैं. स्पॉटिफाई पर हर महीने 71.4k लिसनर यानी उनके गाने सुनने वाले लोग हैं. सोशल मीडिया पर अच्छी खासी पहचान है. इनकी रीलें देखी जाती हैं और लोग पसंद भी करते हैं. साउथ कोरिया से अमेरिका तक का सफर तय कर लिया है.

अचानक दिखा मेल

लेकिन यह सब नहीं होता अगर उन्होंने वह मेल देख लिया होता. शख्स ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी पूरी कहानी बताई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर करते हुए पूरा वाकया बताया है कि कैसे हाई स्कूल में रहते हुए उन्होंने हार्वर्ड के लिए अप्लाई किया था. शुरू में उन्हें वेटलिस्ट में डाल दिया गया था. वह कहते हैं कि यह उनका ड्रीम कॉलेज था. उन्होंने कॉलेज को अपील भी लिखी थी, लेकिन उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला था. ऐसे में उन्होंने मान लिया कि अब हार्वर्ड के लिए उनका दरवाजा बंद हो गया है. इसके बाद उन्होंने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया.

इसके बाद Hyosang बताते हैं कि उन्होंने गाने लिखने शुरू कर दिए. फिर वह एक म्यूज़िशियन बन गए. उनकी जिंदगी चलती रही. 6 साल बाद एक दिन अचानक वह अपना पुराना इनबॉक्स साफ कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि उन्हें हार्वर्ड से एक मेल आया हुआ था, जिसे उन्होंने खोला ही नहीं था. Hyosang ने कहा कि उनके लिए यह एहसास चौंकाने वाला था कि उन्होंने यह कैसे मिस कर दिया. वह कहते हैं कि मेल देखने के बाद शुरू में उन्हें गुस्सा आया, फिर दुख हुआ, लेकिन फिर जल्द ही खुद पर गर्व महसूस हुआ. और अब यह पूरी बात मजेदार लग रही है. 

यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' वाले एसपी असलम चौधरी को असल ज़िंदगी में RAW ने मरवाया था? पूरी कहानी पता चल गई

वह आगे कहते हैं कि उन्हें पता है कि यह ईमेल खोलने के बाद कुछ भी नहीं बदला है, फिर भी उन्हें लगा कि यह कहानी उन्हें लोगों के साथ शेयर करनी चाहिए. यह कहानी बताती है कि कैसे जीवन में कई बार खोए हुए मौके भी नए मौके लेकर आते हैं. इसलिए व्यक्ति को कभी निराश नहीं होना चाहिए और हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए.

वीडियो: दिल्ली वायु प्रदूषण पर सीएम रेखा गुप्ता के खिलाफ नारेबाज़ी, 'AQI-AQI' का वीडियो वायरल

Advertisement

Advertisement

()