The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man Puts Country Made Pistol In Child's Mouth Over Affair With His Mother In UP's Moradabad

मां से था अफेयर, बच्चे को पता चला तो तमंचा मुंह में डाल धमकाया

यूपी के मुरादाबाद का मामला. घटना का वीडियो वायरल.

Advertisement
Img The Lallantop
बाएं से दाएं. पिस्टल की प्रतीकात्मक फोटो और Moradabad Police की गिरफ्त में आरोपी. (फोटो: इंडिया टुडे/ट्विटर)
pic
मुरारी
23 नवंबर 2021 (Updated: 23 नवंबर 2021, 10:24 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद (Moradabad) जिला. यहां के डिलारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक 27 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने एक चार साल के बच्चे के मुंह में तमंचा डाल दिया और उसे धमकी दी. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे को रोता हुआ देखा जा सकता है. क्या है पूरा मामला? न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को 21 नवंबर को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान अजीत कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का बच्चे की मां के साथ अफेयर था. पुलिस के अनुसार, बच्चे ने अपनी मां और आरोपी युवक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. आरोपी युवक को इस बात का डर था कि बच्चा कहीं अपने पिता को सारी बात ना बता दे. इसके चलते ही उसने बच्चे को धमकाने की योजना बनाई. पुलिस ने यह भी बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वो आरोपी ने ही बनाया था और फिर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पुलिस के मुताबिक, बच्चे के मुंह में तमंचा डालते समय आरोपी नशे में था. पुलिस ने क्या कार्रवाई की? वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी के ऊपर अपहरण, जानबूझकर अपमान करने और धमकाने के साथ-साथ बाल संरक्षण अधिनियम और हथियार एक्ट के तहत भी FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने यह भी बताया कि बच्चे के पिता पेशे से व्यापारी हैं और काम के सिलसिले में ज्यादातर समय बाहर ही रहते हैं. बच्चा अपनी मां और नानी के साथ रहता है. बीते कुछ समय से उसकी मां अपने मायके में ही रह रही थी. पूरा घटनाक्रम वहीं का है. वीडियो वायरल होने के बाद ही इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बच्चे के पिता को पता चला. पुलिस का यह भी कहना है कि बच्चे की काउंसलिंग कराई जाएगी ताकि वो इस सदमे से बाहर आ सके.

Advertisement