मां से था अफेयर, बच्चे को पता चला तो तमंचा मुंह में डाल धमकाया
यूपी के मुरादाबाद का मामला. घटना का वीडियो वायरल.
Advertisement

बाएं से दाएं. पिस्टल की प्रतीकात्मक फोटो और Moradabad Police की गिरफ्त में आरोपी. (फोटो: इंडिया टुडे/ट्विटर)
पुलिस ने क्या कार्रवाई की? वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी के ऊपर अपहरण, जानबूझकर अपमान करने और धमकाने के साथ-साथ बाल संरक्षण अधिनियम और हथियार एक्ट के तहत भी FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने यह भी बताया कि बच्चे के पिता पेशे से व्यापारी हैं और काम के सिलसिले में ज्यादातर समय बाहर ही रहते हैं. बच्चा अपनी मां और नानी के साथ रहता है. बीते कुछ समय से उसकी मां अपने मायके में ही रह रही थी. पूरा घटनाक्रम वहीं का है. वीडियो वायरल होने के बाद ही इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बच्चे के पिता को पता चला. पुलिस का यह भी कहना है कि बच्चे की काउंसलिंग कराई जाएगी ताकि वो इस सदमे से बाहर आ सके.In a yet another shocking incident from UP’s Moradabad, a man identified as Ajit Singh, allegedly put a pistol inside the mouth of a 4 yr old boy, thrashed him, hurled abuses &shot a video of the act which he later shared on social media. The accused, who’s having a love-affair pic.twitter.com/NDL71zk1L0
— MARIA KHAN (@iamariakhan) November 22, 2021