The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man masturbating in Delhi metro has been booked by police viral video wanted

दिल्ली पुलिस का ऐसा आदेश, मेट्रो में मास्टरबेशन करने वाला लड़का घर से नहीं निकलेगा!

मेट्रो में कांड करने से पहले लोग अब सौ बार सोचेंगे!

Advertisement
Man masturbating in delhi metro has been booked by delhi police
मेट्रो में मास्टरबेट करने वाले लड़के के खिलाफ FIR. (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
ज्योति जोशी
17 मई 2023 (Updated: 17 मई 2023, 03:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक मास्टरबेट (Masturbation in Metro) करता दिखाई दिया था. अब उसके खिलाफ FIR हुई है. पुलिस ने उसकी फोटो जारी कर बताया है कि वो वॉन्टेड है. लोगों से युवक को ढूंढने में मदद करने को भी कहा गया है. पुलिस की तरफ से यह अपील तब की गई है, जब दिल्ली मेट्रो से लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिन्हें लेकर काफी विवाद हो रहा है.

मास्टरबेशन वाले मामले में दिल्ली मेट्रो DCP ने युवक की फोटो के साथ ट्वीट किया,

ये आदमी दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत कर रहा था और अब वो FIR नंबर 02/23 PS IGIA मेट्रो में वॉन्टेड है. कृपया IGIA मेट्रो के SHO को 8750871326 या 1511 (कंट्रोल रूम) या 112 (पुलिस हेल्पलाइन) पर सूचित करें. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. दिल्ली पुलिस की मदद करें. धन्यवाद.

यूजर्स ने कॉमेंट सेक्शन में पुलिस के इस एक्शन को लेकर अपने अपने सुझाव भी दिए हैं. कई यूजर्स ने कॉमेंट सेक्शन में पुराने वीडियो शेयर कर उन पर भी एक्शन की मांग की. मनोज नाम के एक यूजर ने लिखा,

प्लीज दिल्ली मेट्रो के हर स्टेशन की एंट्री और एक्जिट पर युवक की फोटो वाला पोस्टर चिपकाएं. ये भविष्य के दोषियों के लिए भी सबक बनेगा.

एक यूजर ने लिखा,

मेट्रो कोच, स्टेशन एंट्री और स्टेशन के बाहर लगे CCTV से इस शख्स को ट्रैक करें. ऐसा कोई नहीं है जिसे पुलिस ना ढूंढ सके.

एक ने लिखा,

मुझे लगता है कि उस लड़की पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिसने कुछ अलग तरह के कपड़े पहने थे. गाइडलाइंस का होना जरूरी है.

हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कोच में पेट्रोलिंग करने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने की बात कही थी. स्क्वॉड में पुलिस और CISF के जवान शामिल होंगे. DMRC की तरफ से कहा गया था कि सर्विलांस और सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. ये भी बताया गया कि मेट्रो कोच में लगे CCTV कैमरों का इस्तेमाल आपत्तिजनक व्यवहार करने वाले यात्रियों की पहचान के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा किया जाएगा. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो को देख लोगों ने कहा, परिवार के साथ चलने लायक नहीं रह गई मेट्रो

Advertisement