The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man Found Dead on Manhattan Su...

ट्रेन में पड़े शव से यात्री ने किया रेप, सामान चुराकर भागा, पीछे से आए दूसरे यात्री ने भी लूटा

ट्रेन में शख्स की मौत के बाद अजनबी ने पहले यौन संबंध बनाए फिर सामान लूटा. फिर दूसरा आया, सामान टटोला और चुराकर ले गया. पुलिस का मानना है कि तीनों लोग एक-दूसरे को नहीं जानते थे.

Advertisement
Manhattan Rape with corps
शव के साथ सेक्स करने और लूटने का आरोपी. (फोटो- न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट)
pic
सौरभ
11 अप्रैल 2025 (Published: 10:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूयॉर्क के मैनहैटन से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां की एक सबवे ट्रेन में एक व्यक्ति की मौत के बाद दो लोगों ने उसका सामान चुराया और उनमें से एक ने शव के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. न्यूयॉर्क डेली न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक एक अजनबी ने शव के साथ ‘बलात्कार’ किया और उसकी जेब से सामान चुरा लिया. इसके कुछ देर बाद एक दूसरा व्यक्ति भी वहां आया और उसने भी शव की तलाशी लेकर सामान चुरा लिया. पुलिस अब दोनों संदिग्धों की तलाश कर रही है. उसने एक आरोपी की सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है, जिसने शव के साथ अश्लील हरकतें और लूटपाट की.

घटना का पता तब चला जब बुधवार रात करीब 12:30 बजे एक ट्रेन कंडक्टर को वाइटहॉल स्ट्रीट स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है और वह ट्रेन में नीचे मुंह के बल पड़ा हुआ था. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक शाम 8 बजे आर ट्रेन में चढ़ा था और किसी यात्री से मिली सिगरेट पीने लगा, जिससे ट्रेन में धुंआ भर गया. बाकी लोग दूसरे डिब्बे में चले गए. इसके बाद वह वहीं मर गया. लेकिन मौत का कारण अभी पता नहीं चला है.

पुलिस ने जब ट्रेन का सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें एक 50 साल का व्यक्ति मृत शरीर के साथ शारीरिक संबंध बनाता नजर आया. रात 11 बजे के आसपास यह पहला संदिग्ध ट्रेन में आया, उसने देखा कि वह व्यक्ति मर चुका है. फिर उसकी जेबों से सामान निकाला और फिर शव के साथ यौन संबंध बनाए. करीब एक घंटे बाद, रात 12:10 बजे वह ट्रेन से उतर गया.

करीब 20 मिनट बाद एमटीए कंडक्टर को शव मिला, लेकिन इससे पहले एक और व्यक्ति ने आकर मृतक के पास से सामान चुरा लिया. पुलिस का मानना है कि तीनों लोग एक-दूसरे को नहीं जानते थे. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. उसके शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. बॉडी पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं और न ही ट्रेन में किसी नशीले पदार्थ या सामान के संकेत मिले हैं.

वीडियो: फर्जी डॉक्टर ने ब्रिटिश कार्डियोलॉजिस्ट बनकर किया मरीजों का ऑपरेशन, 7 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement