काबे पर 'दूध' चढ़ाने वाला आदमी अरेस्ट हो गया, जान लो उस बोतल में क्या था!
और उसका वीडियो लोग धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
सोशल मीडिया का नाम बदलकर सोचकर मीडिया रख देना चाहिए. यहां लोग बिना सोचे समझे कुछ भी पोस्ट करते हैं. जैसे ये वाली पोस्ट देखो. इसके सात हजार शेयर्स हैं यानी सात हजार लोगों ने ये झूठ आगे बढ़ा दिया है. साढ़े चार हजार लोगों के लाइक्स हैं. यानी साढ़े चार हजार लोगों ने इसे सच मानकर पसंद किया है. ये सिर्फ एक पोस्ट का हाल है, बाकी क्या होता है वो आपको पता ही होगा.
हां तो इस पोस्ट का मजमून ये है कि "गर्व से लिखें जय महादेव. इरानी मूल का युवक हज यात्रा के दौरन काबा के फेरे लगा रहा था. अचानाक काबा के पास पहुंचते ही उसने बोतल मे रखी दुध काबा की दिवार पर चढ़ा दिया. फिर पारसी भाषा में दावा किया की दिवार के अंदर शिवलिंग है और हम हिन्दू थे. इस घटना से पुरे मुस्लिम जगत मे हडकंप मचा हुआ है. लाहौल बिला कुव्वत. मक्केश्वर महादेव के शिवलिंग पर मोमीन द्वारा जल अभिषेक."
बात को चेविंग गम की तरह न खींचते हुए डायरेक्ट प्वाइंट पर आते हैं. सच कहें तो हमको ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ा. हमको एक कमेंट इसी पोस्ट पर मिला. इसमें लिखा था कि भाई वो पेट्रोल है, दूध नहीं. हिंदू भाई गलतफहमी न पैदा करें.
हमने गूगल पर सिंपल वाली इंगलिश में लिखकर सर्च किया man thrown petrol on kaaba. तमाम सारे लिंक निकलकर सामने आ गए. 28 जून को लाइफ इन सऊदी अरेबिया नाम की वेबसाइट ने इस पर खबर लगाई है. जिसमें साफ साफ लिखा है कि पवित्र काबा पर पेट्रोल फेंकते आदमी पकड़ा गया. कुछ बोल भी रहा था अनजान भाषा में, लेकिन कोई समझा नहीं. उसे अरेस्ट कर लिया गया है. ब्लास्फेमी(ईशनिंदा) वाली इस हरकत को मुस्लिम समाज टोलरेट नहीं करेगा.
मने मैटर साफ है. पानी की बोतल में दूध नहीं पेट्रोल था. उस आदमी ने काबे पर पड़ा हुआ गिलाफ यानी किस्वा यानी काला कपड़ा जलाने की कोशिश की. जिनको गलबजी करनी है वो करते रहें. जो भाषा वहां खड़े लोग नहीं समझ पाए वो इन भोलेनाथ के भक्तों ने समझ लिया. भोले इनको गूगल सर्च करने की भी अक्ल दें. आपके सामने भी कोई ऐसी खबर फैलती दिखे जिस पर आपको डाउट हो तो हमको lallantopmail@gmail.com पर लिखकर भेज दीजिए. जाते जाते वो वीडियो भी देख लीजिए, दूध फेंकने वाला.
ये भी पढ़ें:
पड़ताल: क्या है इस वीडियो की सच्चाई जिसमें एक मशीन के ऊपर सवार लोग डूब जाते हैं ?
पड़ताल: अशोक गहलोत के ‘पानी से बिजली निकाल लेने पर क्या बचेगा’ वाले वीडियो की सच्चाई!पड़ताल: क्या आप जानते हैं कि सड़क पर दूध गिरा रहा ये आदमी कौन है?पड़ताल : कैराना में जीत के बाद क्या सांसद तबस्सुम ने इसे ‘अल्लाह की जीत’ बताया था?
.webp?width=60)

