5 लाख की हार्ले डेविडसन पर दूध बेचने जाता है ये लड़का, लोग बोले- 'शौक बड़ी चीज है'
लाखों की बाइक पर लटके ड्रम

कहते हैं कि शौक बड़ी चीज है. लोग अपने शौक को पूरा करन के लिए क्या कुछ नहीं करते. ऐसे अजीबोगरीब शौकिया लोगों से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral News) होती रहती हैं. अब ऐसे बही एक शौक और उसके शौकीन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक लड़के ने अपनी बाइक (Man Rides Harley-Davidson Carrying Milk Vessels) पर दूध के कंटेनर लटकाए हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि वो इसी बाइक से दूध देने जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो आम बात है. इसमें ऐसा क्या खास है?
खास बात लड़के की बाइक है. ये लड़का किसी 100 सीसी बाइक से दूध देने नहीं जाता बल्कि हार्ले डेविडसन बाइक से दूध बेचने जाता है. बाइक की कीमत करीब 5-6 लाख रुपये तक है. इसका वीडियो अमित भडाना नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि वो अपनी हार्ले बाइक उठाता है. बाइक के दोनों ओर दूध के दो ड्रम लटके हैं. वीडियो काफी देखा जा रहा है. लोगों को इस वीडियो पर मौज आ रही है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...
ये वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग कॉमेंट किए हैं. किसी ने कहा कि इन्हीं सबकी वजह से हार्ले डेविडसन ने भारत में अपना बिजनेस बंद कर दिया. किसी ने कहा कि अगली बार जैगुआर में दूध डिलिवरी करना. एक यूजर ने लिखा कि ये सही है. शौक के साथ-साथ व्यवसाय भी जरूरी है.' कुल मिलाकर लोगों ने तो इस मामले पर अलग-अलग बातें कही हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
कपल ने इंडियन आर्मी को भेजा शादी में आने का न्योता, सेना का जवाब वायरल हो गया!

.webp?width=60)

