अयोध्या: राम की पैड़ी में नहाते हुए पत्नी को किस कर लिया तो भीड़ ने बुरी तरह मारा, वीडियो वायरल
कुछ युवकों ने दंपती पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया और फिर पति को पीटना शुरू कर दिया.

अयोध्या (Ayodhya) में पत्नी को किस करना एक शख्स को बहुत भारी पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना अयोध्या की सरयू पर हुई. यहां पीड़ित शख्स अपनी पत्नी के साथ नदी में नहा रहा था. दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के काफी नजदीक थे. तभी पति ने पत्नी को चूम लिया. लेकिन ऐसा करने उनके लिए आफत का सबब बन गया. सरयू में उनके साथ नहा रहे लोगों ने ये देखा तो पहले तो पति खींचते हुए नदी के बाहर ले गए, फिर उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सरयू तट पर राम की पैड़ी के पास हुई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है. इसमें साफ दिख रहा है कि पहले दो-तीन लोग ही पीड़ित को थप्पड़ मारते हैं. लेकिन किस के नाम पर उसे ऐसा शर्मसार किया गया कि थोड़ी ही देर में मारने वालों की भीड़ जमा हो गई. फिर तो उस पर थप्पड़, लात-घूसे बरसा दिए गए.
खबर के मुताबिक हिंसा का शिकार हुए पति-पत्नी नव दंपती हैं. उन्हें नदी में साथ नहाते देख युवकों का एक दल आता है. उन पर अश्लीलता का आरोप लगाकर पति की पिटाई शुरू कर देता है. वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी ने पति को पिटते देख उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन युवकों की बढ़ती भीड़ देख वो डर गई और पीछे हट गई.
रिपोर्ट के मुताबिक मामले पर अयोध्या के SSP शैलेश पांडे ने कैमरे के सामने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन ऑफ कैमरा बताया-
ये वीडियो एक सप्ताह पुराना है. इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. इस बात की जानकारी की जा रही है कि नव दंपती कहां के रहने वाले हैं, जिससे उनसे बात की जाए और अगर उनकी कोई शिकायत है तो उसे दर्ज कर कार्रवाई की जाए.
रामनगरी अयोध्या में सरयू तट पर पर्यटकों के लिए राम की पैड़ी का नए सिरे से कायाकल्प हुआ तो वहां हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती है. वजह है राम की पैड़ी में बहते हुए कम पानी का होना. गर्मी के दिनों में यहां नहाने का आनंद और बढ़ जाता है. लिहाजा पर्यटक हों या अयोध्यावासी, सभी राम की पैड़ी में डुबकी लगाने आते हैं. लेकिन इस तरह की घटनाएं पर्यटन के लिहाज से घातक साबित हो सकती हैं.