The Lallantop
Advertisement

ChatGPT ने की शशि थरूर जैसी इंग्लिश लिखने की कोशिश, कांग्रेस नेता ने इसमें भी कमी निकाल दी!

शशि थरूर इंप्रेस नहीं हुए

Advertisement
Shashi Tharoor Chat GPT
शशि थरूर इंप्रेस नहीं हुए!
17 जनवरी 2023 (Updated: 17 जनवरी 2023, 17:05 IST)
Updated: 17 जनवरी 2023 17:05 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. कभी अपने किसी बयान को लेकर तो कभी अपनी सुपर से भी ऊपर इंग्लिश को लेकर. समय-समय पर वे इंग्लिश के ऐसे शब्द लिख या बोल देते हैं जिन्हें बाद में लोग गूगल या डिक्शनरी में सर्च करते हैं. एक बार फिर से शशि थरूर सोशल मीडिया पर ट्रेंड (Man Asks ChatGPT To Write A Leave Of Absence For Him In Shashi Tharoor Style) हो रहे हैं. इस बार भी वजह अंग्रेजी ही है लेकिन थोड़ी हटके. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस बार ऐसा क्या हो गया? चलिए आपको बताते हैं.

बीते साल के आखिरी महीने में अचानक से लोगों ने चैट जीपीटी (ChatGPT) का नाम सुना और रातों रात ये सबसे कम समय से 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स पाने वाला प्लेटफॉर्म बन गया. मशीन लर्निंग और AI बेस्ड ये सॉफ्टवेयर लोगों के तकरीबन हर सवाल का जवाब चुटकियों में देता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने भी इससे अलग-अलग सवाल पूछकर जवाब के स्क्रीनशॉट शेयर किए. ऐसा ही किया निशांत विजयन नाम के एक यूजर ने. निशांत ने चैट जीपीटी से कहा कि कल मैं ऑफिस नहीं जा पाऊंगा तो काम से छुट्टी के लिए एक लीव एप्लिकेशन लिख दो और वो भी शशि थरूर के स्टाइल में.' इसके बाद चैट जीपीटी ने जो लिखा. वो काफी वायरल हुआ. पहले आप वायरल तस्वीर देखिए...

चैट जीपीटी ने ऐसा लीव एप्लिकेशन लिखा कि जिसने पढ़ा, उसे गूगल करना पड़ गया. ऐसे भारी-भारी शब्द. इस पर लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट किए. सबने कहा कि ये तो डिट्टो शशि थरूर जैसा स्टाइल है लेकिन भला शशि थरूर की नकल भी कोई कर सकता है क्या? और वो भी एक बॉट. ना. इस पर शशि थरूर ने रिप्लाई किया. शशि थरूर ने लिखा, 'ये मजेदार है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ भी इतना ज्यादा सतही लिख सकता हूं.' देखें शशि थरूर का वायरल रिप्लाई...

अपने रिप्लाई में भी शशि थरूर ने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया कि लोगों को फिर डिक्शनरी की जरूरत पड़ गई. खैर लोगों ने तो इस पोस्ट पर अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप. बाकी अगर आप भी चैट जीपीटी के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर लीजिए.

सोशल लिस्ट: RRR ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता लेकिन जूनियर NTR के एक्सेंट को ट्रोल क्यों किया गया?

thumbnail

Advertisement

Advertisement