The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • man arrested for making porn video from stealing photo from phone

लड़कियों कुछ भी करना, अपना फोन किसी को देने से पहले हजार बार सोच लेना

एक दुकानवाले के पास 3 हजार लड़कियों की फोटोज थीं, जिन्हें मिक्सिंग के जरिए वो पॉर्न में बदल रहा था.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
जागृतिक जग्गू
18 जून 2016 (Updated: 18 जून 2016, 12:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
फोन का ताम-झाम आज कोई नई बात नहीं है. कम्युनिकेट करने के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी एक अच्छा साधन है. लोगों को गाने सुनने के लिए स्पीकर की जरूरत नहीं पड़ती और न ही फोटो खींचने के लिए वो कैमरा ढोना पड़ता.  जाहिर सी बात टेक्नॉलजी है तो थोड़ी खराबी तो आती ही है. और फिर हमें उसको लेकर उसके डॉक्टर के पास जाना पड़ता है. सोचो अगर फोन वाला डॉक्टर उसके डेटा के साथ छेड़छाड़ कर दे तो. कित्ता गुस्सा आएगा न. पर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक फोन ठीक करने वाले ने एक लड़की के फोन से उसकी फोटो निकाल ली. और मिक्सिंग करके पॉर्न वीडियो बना दिया. शिशिर पीलीभीत के माधोटांडा गांव में रहता है. मोबाइल ठीक करने का काम करता है. ठीक करने का नहीं बल्कि दूसरों के फोन से उनकी तस्वीरें चुराने का. और मिक्सिंग कर पॉर्न वीडियो बनाने का. उसके बाद लड़कियों को सेक्स करने के लिए प्रेशर डालने का.एक दिन उस इलाके की एक लड़की शिशिर के पास अपना फोन ठीक कराने आई. शिशिर ने उससे कहा कि वो फोन तुरंत ठीक करके नहीं दे सकता. ज्यादा दिक्कत है. कुछ दिनों बाद ले जाना. लड़की चली गई. कुछ दिन बाद लड़की अपना फोन लेने आई तो शिशिर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. और अपने साथ सेक्स करने की बात भी कही. लड़की ने मना कर दिया तो उसने धमकी दे डाली. उसकी फोटो से बनी पॉर्न वीडियो को वायरल करने की. ये सुनकर लड़की डर गई और अपने घर भाग गई. उसने अपने घरवालों को इस बारे में नहीं बताया. इस घटना के कुछ दिन बाद लड़की के भाई को उसी की बहन की अश्लील वीडियो फोन में देखने को मिली. किसी ने वीडियो उसको व्हाट्सएप पर भेजा था. लड़के का पारा गरम हो गया. उसने अपनी बहन से इस बारे में पूछा. बहन ने सारी कहानी बता दी. भाई तुरंत पुलिस के पास गया और कंप्लेन कर दिया. पुलिस बिना वक्त गवाए पहुंच गई शिशिर की दुकान पर. और वहां पड़े लैपटॉप और फोन अपने कब्जे में ले लिया. जांच शुरू की तो पुलिस को शिशिर के लैपटॉप से लगभग 3 हजार लड़कियों के फोटो और वीडियो मिले. उनके हाथ कुछ और भी वीडियो लगे जिनको शिशिर वायरल करने वाला था.

ये खबर डराती है. एक टुच्चे से मोबाइल की दुकान वाले के पास सिर्फ लड़कियों की तस्वीर थी और वो उनका इस्तेमाल कर किस तरह से ब्लैकमेल कर रहा था. 3000 लड़कियों की तस्वीरें एक मोबाइल वाले के पास. जिनके भरोसे आप अपना फोन छोड़ आते हैं. आप किस पर भरोसा करेंगे? टेक्नोलॉजी के हजार फायदे हैं, पर जब लोग इतने नीच हों तो ये सब डराता है. चीजें लड़कियों के लिए कितनी खतरनाक हो जाती हैं. बेहतर यही कि हर कदम पर सावधानी बरतें जाने कब कौन किस मौके पर आपकी एक चूक का कैसा फायदा उठाने बैठा हो.


Advertisement