Live News: सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
Lok Sabha Election 2024 Live News: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. ये जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी है. दूसरे चरण के मतदान के बाद अब सियासी बयानों की जंग शुरू हो गई है. Sam Pitroda के पूर्वोत्तर और दक्षिण भारतीय लोगों पर की गई टिप्पणी से हंगामा मच गया है. जबकि TMC नेता Mamata Banerjee ने आरोप लगाया कि यूपी में अल्पसंख्यकों को वोट डालने से रोका गया.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीसरे आतंकी को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो दिन से जारी मुठभेड़ में एक और आतंकी को मार दिया गया. ये एनकाउंटर 6 मई को शुरू हुआ था. 7 मई को इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए थे. अधिकारियों ने बताया था कि इसमें एक लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का वॉन्टेड आतंकी बासित डार भी था. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इलाके में ऑपरेशन अब भी जारी है.
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के सिंडिकेट पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, 9 लोग गिरफ्तार
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई सिंडिकेट से जुड़े 9 बदमाशों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. स्पेशल सेल ने सात राज्यों दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार से ये गिरफ्तारियां की हैं.
पंजाब की इन तीन सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा की
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 19वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट से सुभाष शर्मा, फिरोजपुर से राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और संगरूर से अरविंद खन्ना को उम्मीदवार बनाया गया है.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सैम पित्रोदा का इस्तीफा, पार्टी बोली- 'उन्होंने अपनी मर्जी से ये फैसला किया'
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. ये जानकारी पार्टी के नेता जयराम रमेश ने X पर दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,
“श्री सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.”
PoK भारत में वापस आएगा- जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर बयान दिया है. दिल्ली के गार्गी कॉलेजमें 'विश्व बंधु भारत' कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा कि इसको (PoK) लेकर संसद का एक प्रस्ताव है और देश के सभी राजनीतिक दल इसको लेकर प्रतिबद्ध हैं कि PoK जो कि भारत का हिस्ता है, वो भारत में वापस आएगा. तीन दिन पहले भी ओडिशा के कटक में जयशंकर ने कहा था कि PoK कभी भारत से बाहर नहीं रहा, वो भारत का ही हिस्सा है.
उत्तराखंड के जंगलों में आग का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'सरकार को कुछ करना होगा'
उत्तराखंड के जंगलों में आग रोकने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम बारिश या क्लाउड सीडिंग के भरोसे बैठे नहीं रह सकते. सरकार को कारगर तरीके से कुछ करना होगा. ये बातें जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने कही हैं. सुप्रीम कोर्ट की बेंच उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाओं से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी.
अपहरण मामले में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कर्नाटक के पूर्व मंत्री और जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना को अपहरण केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. रेवन्ना को एसआईटी ने 4 मई को गिरफ्तार किया था. बीती 28 अप्रैल को रेवन्ना और उनके बेटे और हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया था. रेवन्ना पर जिस महिला के अपहरण का आरोप लगा है, उसी का उनके बेटे प्रज्वल ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया था.
गुजरात में भूकंप के दो झटके, तीव्रता 3.4 और 3.7 रही
गुजरात के गिर सोमनाथ और जूनागढ़ जिले में 8 मई की दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. दोपहर 3.14 बजे और 3.18 बजे यानी 4 मिनट के अंदर भूकंप के दो झटके आए. भूकंप का केंद्र तालाला से उत्तर-पूर्व में 12 किमी दूर था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 और 3.7 दर्ज की गई.
Lok Sabha Election 2024 Live News: सैम पित्रोदा पर प्रियंका गांधी बोलीं- 'गलत फुलटॉस खेलते हैं...'
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: पूर्वोत्तर और दक्षिण भारतीयों की तुलना चीनियों और अफ्रीकन से करने वाले सैम पित्रोदा के बयान से अब उन्हीं की पार्टी कांग्रेस किनारा करती नजर आ रही है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (PRIYANKA GANDHI ON SAM PITRODA STATEMENT) ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही उल्टा हमला कर दिया है. पीएम मोदी के पित्रोदा वाले मामले पर हमलावर होने के बाद प्रियंका गांधी का रिएक्शन भी सामने आया है. प्रियंका ने कहा कि "पीएम फिजूल की बातें कर रहे हैं . पीएम सिर्फ फिजूल की बातों पर फुलटॉस खेलते ह . लेकिन काम की बातों पर वो नहीं खेल पाते हैं ."
Lok Sabha Election 2024 Live News: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष बोले- 'नहीं मिली 3 विधायकों से जुड़ी कोई ख़बर'
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: लोकसभा चुनावों के बीच हरियाणा में राजनीतिक उथल-पुथल की ख़बर सामने आई है. इस बीच पूरे मामले पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का बयान सामने आया है. हरियाणा विधानसभा के 3 निर्दलीय विधायकों के भाजपा से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस का समर्थन करने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा, ''मुझे अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हमें अभी तक यह प्राप्त नहीं हुआ है. एक बार राज्यपाल का पत्र हमारे पास आने के बाद, स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.