The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • male nurse killed wife by dead...

नर्स के प्रेम में पुरुष नर्स ने अस्पताल से जानलेवा इंजेक्शन चुराया, उसी से पत्नी को मार डाला

पांच महीने पहले ही आरोपी स्वप्निल सावंत की प्रियंका क्षेत्रे से शादी हुई थी.

Advertisement
Hospital Employee Kills Wife in Pune
(सांकेतिक तस्वीर: Unsplash.com)
pic
सुरभि गुप्ता
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 02:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाले शख्स पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. खबर के मुताबिक आरोपी स्वप्निल सावंत ने कथित रूप से अस्पताल से चुराया जानलेवा इंजेक्शन देकर पत्नी प्रियंका क्षेत्रे को मार डाला. पत्नी की हत्या के लिए आरोपी ने इंजेक्शन में इस्तेमाल हुईं दवाइयां भी अस्पताल से ही चुराए थीं. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो उसी हॉस्पिटल में साथ काम करने वाली एक नर्स से शादी करना चाहता था.

सहकर्मी नर्स के साथ अफेयर था

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 23 साल के स्वप्निल सावंत पर ये भी आरोप है कि उसने पत्नी की हत्या को सुसाइड साबित करने की कोशिश की. लेकिन जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सच सामने आ गया. पौड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी के मुताबिक आरोपी का हॉस्पिटल में ही काम करने वाली एक नर्स के साथ प्रेम संबंध था. वो उस नर्स से शादी करने की प्लानिंग कर रहा था. फिलहाल ये साफ नहीं है कि हत्या की साजिश में महिला नर्स की कोई भूमिका है या नहीं.

कुछ महीने पहले ही हुई थी शादी 

स्वप्निल सावंत की प्रियंका क्षेत्रे से 5 महीने पहले ही शादी हुई थी. दोनों किराए के एक मकान में रह रहे थे. 14 नवंबर को स्वप्निल पत्नी प्रियंका को गंभीर हालत में हॉस्पिटल लेकर आया. वहां प्रियंका को मृत घोषित कर दिया गया. इंस्पेक्टर मनोज यादव ने बताया, 

प्रियंका का साइन किया हुआ एक कथित सुसाइड नोट मिला था और इस आधार पर सावंत के खिलाफ घरेलू हिंसा और सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस के मुताबिक हालांकि जांच के दौरान पता चला कि स्वप्निल सावंत ने हॉस्पिटल से कुछ दवाइयां और इंजेक्शन चुराए थे. बाद में उसने पत्नी को वही इंजेक्शन देकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने संबंधित प्रावधानों के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है.

वीडियो- आयुषी यादव मर्डर केस में बाप ने गोली मारी, मां का रोल जान सब चौंक गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement