गजरा लेकर ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय अभिनेत्री पर एक लाख रुपये जुर्माना
अभिनेत्री हाल ही में ओणम सेलिब्रेशन में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया गई थीं. यह ओणम सेलिब्रेशन विक्टोरिया मलयाली एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था. जहां से उन्हें इनवाइट किया गया था. उन्होंने उस इवेंट के दौरान पूरी घटना का जिक्र किया.

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर को कथित तौर पर चमेली के फूल की वजह से एक लाख से अधिक का जुर्माना देना पड़ा है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने बैग में चमेली के फूलों से बना गजरा लेकर जा रही थीं. एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने इसे ‘बायोसिक्योरिटी कानून का उल्लंघन’ मानते हुए उन पर 1,980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1.14 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक नव्या नायर हाल ही में ओणम सेलिब्रेशन में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया गई थीं. यह ओणम सेलिब्रेशन विक्टोरिया मलयाली एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था. जहां से उन्हें इनवाइट किया गया था. उन्होंने उस इवेंट के दौरान पूरी घटना का जिक्र किया.
रिपोर्ट के मुताबिक नव्या ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें दो गजरे खरीदकर दिए थे. एक गजरा उन्होंने पहन लिया और दूसरा अपने बैग में रख लिया. इसलिए इन फूलों की जानकारी न देने की वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. उन्होंने कहा कि यह उनकी गलती थी, भले ही जानबूझकर नहीं की गई. उन्होंने यह भी बताया कि यह राशि उन्हें 28 दिन के भीतर जमा करनी होगी.
नव्या नायर ने ओणम की साड़ी पहनकर और बालों में चमेली के फूल लगाकर एक वीडियो शेयर किया था. उसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि जुर्माना लगने से ठीक पहले का ड्रामा. बाद में उन्होंने कैप्शन बदलकर सिर्फ़ फूल वाला इमोजी कर दिया.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में कृषि और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए बेहद सख्त बायोसिक्योरिटी नियम लागू है. यहां ताजे फूल, पौधे, बीज, मिट्टी जैसी चीजें प्रतिबंधित हैं. वहां आने वाले यात्रियों को अपने फॉर्म में यह जानकारी देनी जरूरी होती है कि उनके पास कोई पौधा, फूल या पत्ते जैसी चीज है. जानकारी न देने पर 6,600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा केस या वीजा रद्द होने जैसी कार्रवाई हो सकती है. यही वजह है कि चमेली के फूल का गजरा ले जाने के लिए नव्या नायर पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया.
वीडियो: राष्ट्रपति के दौरे से पहले तमिल नाडु के मंदिर में बुजुर्ग की पिटाई, पुलिसवालों पर एक्शन हो गया