24 घंटे बाद मिला मणिपुर में शहीद जवान का शरीर
हिफाजत-2 नाम के एक ऑपरेशन के लिए मणिपुर पोस्ट हुए थे शहीद मेजर अमित देसवाल.
Advertisement

Source : ANI
शुक्रवार को उनके शरीर को जोरहट से उनके गांव हरियाणा ले जाया जाएगा. अमित हरियाण के झज्जर जिले के रहने वाले थे. वो अपने पीछे अपने बूढ़े मां-बाप, अपनी पत्नी और 3 साल के बेटे को छोड़ गए.
बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे अमित अपने साथियों के साथ ज़ेलियनग्रोंग यूनाईटेड फ्रंट के आतंकवादियों के खिलाफ एक ऑपरेशन लॉन्च किया. उन्हें इंटेलिजेंस से खबर मिली थी कि ये आतंकी संगठन नेशनल हाईवे 36 से 30 किलोमीटर दूर घने जंगल में अपना डेरा लगाए है. साथ ही ये सरकार के शांति कार्य में भी सहयोग नहीं दे रहे.
"attachment_16248" align="alignnone" width="533"