27 जून 2016 (Updated: 27 जून 2016, 11:26 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
महाराष्ट्र सरकार के नए नियम के मुताबिक़ शादीशुदा महिलाएं सरकारी कागजों पर अब अपने पापा का नाम इस्तेमाल कर सकती हैं. मतलब अगर पति का नाम न देना चाहें, तो कोई लोड नहीं होगा.
और उसी फैसले के दूसरे हिस्से में ये भी है कि बच्चों के लिए अब पिता का नाम भरना जरूरी नहीं. वो अपनी मां का नाम भी सरकारी कागजों में भर सकते हैं.
ये नोटिस जारी किया है महाराष्ट्र सरकार के विमेंस एंड चाइल्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट ने.
ये महिलाओं, खासकर सिंगल मदर्स के लिए अच्छी खबर है.