एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए उद्धव ठाकरे, लेकिन राज्यपाल में हैं हल्के लक्षण
उद्धव ठाकरे का एंटीजन टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया था. हालांकि, इसके बाद आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है.

महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshiyari) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे का भी एंटीजन टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया था. हालांकि, बाद में उनके आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. खबर है कि फिलहाल, राज्यपाल को इलाज के लिए मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
राज्यपाल को कोविड के हल्के लक्षणमहाराष्ट्र के गवर्नर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. राज्यपाल कोश्यारी ने लिखा,
कमलनाथ ने बताया उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव'मेरी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे कोरोना वायरस संक्रमण के केवल हल्के लक्षण हैं. हालांकि, मुझे एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'
उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कोविड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने आज कैबिनेट की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. बुधवार, 22 जून को उद्धव ठाकरे के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया को बताई. उद्धव ठाकरे का एंटीजन टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया था. इसके बाद उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट अब निगेटिव आई है.
कमलनाथ को कांग्रेस ने महाराष्ट्र में अपना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वह यहां कांग्रेस विधायकों और गठबंधन की पार्टियों (शिवसेना, NCP)से मिलने आए थे. कांग्रेस के विधायकों से उन्होंने मीटिंग भी की थी. इसके बाद कमलनाथ ने मीडिया को बताया था कि वह उद्धव ठाकरे से नहीं मिल पाए हैं क्योंकि उनको कोरोना हो गया है. अब वह शरद पवार से मिलने जा रहे है.
उद्धव ने बीते 17 जून को ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से उनके जन्मदिन पर मुलाकात की थी. और राज्यपाल में कोविड के लक्षण आने के बाद उद्धव ठाकरे के भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका थी.
बता दें कि महाराष्ट्र में इस वक्त उद्धव ठाकरे की सरकार मुश्किल में दिख रही है. उनके मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी रुख अपना लिया है. शिंदे का दावा है कि उनके पास 46 विधायकों का समर्थन है. इसमें शिवसेना और निर्दलीय विधायक शामिल हैं. शिवसेना के सभी बागी विधायक इस वक्त असम के गुवाहाटी में मौजूद हैं.