महाभारत में इंद्र बनने वाले एक्टर सतीश कौल का कोविड-19 से निधन
पंजाब के लुधियाना में रह रहे थे सतीश.
Advertisement

सतीश कौल अपने अंतिम वक्त में आर्थिक रूप से काफी परेशान रहे. फोटो सोर्स- आजतक
टीवी धारावाहिक महाभारत में इंद्र का किरदार निभा चुके टीवी एक्टर सतीश कौल का कोरोना की वजह से निधन हो गया है. सतीश ने टीवी शो के अलावा हिंदी और पंजाबी की कई फिल्मों में काम किया था. उनके निधन पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी शोक जताया है. सतीश ने करीब 300 फिल्मों में काम किया था. सतीश, शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक और दिलीप कुमार से लेकर देव आनंद तक के साथ काम कर चुके थे.
https://twitter.com/capt_amarinder/status/1084078393199599616
72 साल के सतीश ने 10 अप्रैल शनिवार को पंजाब के लुधियाना में आखिरी सांस ली. PTC पंजाबी फिल्म अवॉर्ड्स में सतीश कौल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था. अपने आखिरी वक्त में सतीश लुधियाना के विवेकानंद वृद्ध आश्रम में रह रहे थे और उनके पास अपने मेडिकल बिल चुकाने तक के लिए भी पैसे नहीं थे.
https://twitter.com/ashokepandit/status/1380821471006662661
सतीश कौल के साथ महाभारत में काम कर चुके अभिनेता गजेंद्र चौहान ने आजतक से बात करते हुए कहा कि
"सतीश जी बेहद सरल स्वभाव के इंसान थे. हमें कभी-कभी तस्वीरों या खबरों के माध्यम से उनके बारे में पता चलता था. वो पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार थे. उनका चला जाना हम सबके लिए बड़ा लॉस है. इंसान चाहे जिस काम से भी जुड़ा हो उसको अपने भविष्य के लिए पैसा जरूर बचाना चाहिए. सतीश जी की पहली पारी बहुत शानदार थी. पैसे और ग्लैमर की कमी नहीं थी. लेकिन दूसरी लड़ाई वह हार गए. किसी ने उनका साथ नहीं दिया. वो खुद भी स्वाभिमानी इंसान थे. किसी से मदद भी नहीं मांगी. अकेले ही लड़ाई लड़ते रहे."सतीश कौल ने 300 से ज्यादा हिंदी-पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया. दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, अनिल कपूर, शाहरुख खान, गोविंदा जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया. शाहरुख के साथ सर्कस सीरियल में थे, तो कर्मा फिल्म में दिलीप कुमार के बेटे सुनील का रोल किया था. इसके अलावा खेल, प्यार का मंदिर, राम लखन और प्यार तो होना ही था में भी वो मजबूत किरदारों में रहे. सतीश का काफी समय पहले तलाक हो गया था. पत्नी, बेटे के साथ अमेरिका में सेटल हो गईं थी. सतीश कौल अकेले फिल्मों में काम करते रहे. उसी दौरान लुधियाना में सतीश ने एक एक्टिंग स्कूल खोला. बुरा समय यहीं से शुरू हो गया. इस स्कूल की वजह से सतीश को काफी नुकसान हुआ और अपना घर इन्हें बेचना पड़ा. काम मिलना बंद हुआ तो वृद्धाश्रम में रहना पड़ा. 2015 की शुरुआत में एक दिन बाथरूम में गिर गए. कूल्हे में भारी चोट लग गई. उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.