The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • maggi worth more than rs 10 lakh stolen in bhopal madhya pradesh

'2 मिनट में' बनने वाली मैगी के पैकेटों से भरा था ट्रक, ड्राइवर सारे लेकर भाग गया

एक ट्रक पर 10 लाख 71 हज़ार रुपये के मैगी के पैकेट्स लोड किए गए थे. पहले ट्रक गायब हुआ, फिर लावारिस हालत में मिला, तो उसमें से मैगी के पैकेट्स चोरी हो चुके थे.

Advertisement
Maggi stolen in Bhopal
पुलिस ने ट्रक मालिक शब्बीर का बयान दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. (फोटो: आजतक)
pic
रवीश पाल सिंह
font-size
Small
Medium
Large
9 दिसंबर 2024 (Updated: 9 दिसंबर 2024, 04:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मैगी का एक पैकेट आता है 12-14 रुपये का. अगर किसी के पास मैगी के करीब 90 हजार पैकेट हैं तो इसके लिए उसने कीमत चुकाई होगी 10 लाख 70 हजार रुपये से भी ज्यादा. लेकिन इतनी बड़ी खेप कोई खरीदेगा क्यों, मामला चोरी का भी हो सकता है. हम अजीब बातें नहीं कर रहे. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मैगी की चोरी का दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक ट्रक पर लोड की गई लाखों रुपये की मैगी चुरा ली गई. आजतक के रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रक पर 10 लाख 71 हज़ार रुपये के मैगी के पैकेट्स लोड किए गए थे. कैलकुलेशन बताती है कि 12 रुपये के हिसाब से 89,250 पैकेट बनते हैं. ये पैकेट्स ओडिशा के कटक भेजे जाने थे. लेकिन भोपाल में खेल हो गया.

दरअसल, जिस ट्रक से लाखों की मैगी चोरी हुई है, वो ट्रक भोपाल के रहने वाले शब्बीर का है. 'आजतक' से बात करते हुए शब्बीर ने बताया कि 28 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद से ट्रक में 10 लाख 71 हज़ार रुपये के मैगी के पैकेट्स कटक (ओडिशा) के लिए लोड किए गए थे. 1 दिसंबर की रात ये ट्रक भोपाल के 11 मील टोल प्लाजा से निकला था.

इस बीच जब शब्बीर ने ट्रक चालक को कॉल किया, तो उसका फोन बंद आ रहा था. 4 दिसंबर को ट्रक ड्राइवर ने शब्बीर को किसी और के मोबाइल से फोन किया. बताया कि उसे और ट्रक के क्लीनर को किसी अज्ञात शख्स ने शराब पिलाई थी और इसके बाद वो अज्ञात शख्स ट्रक लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली ट्रेड फेयर से 5 करोड़ साल पुराना घोंघे का 'खोल' चोरी हो गया, नोएडा से पकड़ा गया चोर

शब्बीर ने अपने ट्रक की खोज शुरू की, तो उसका ट्रक कोकता इलाके में मिला. इसके बाद शब्बीर ने डायल 100 को कॉल कर पुलिस बुलाई. पुलिस की मौजूदगी में ट्रक का दरवाज़ा खोला गया, तो ट्रक अंदर से पूरी तरह खाली था. उस पर लोड की गई 10 लाख 71 हज़ार रुपये की मैगी गायब थी. यही नहीं, ट्रक का डीज़ल भी चोरी कर लिया गया था.

शब्बीर के मुताबिक ट्रक ड्राइवर उसके साथ करीब 1 महीने पहले ही जुड़ा था. भोपाल के 11 मील टोल प्लाजा का जो CCTV फुटेज मिला है, उसमें ट्रक के दरवाज़े पर लॉक लगा हुआ नज़र आया है, लेकिन महज़ 5 किलोमीटर आगे जाकर ट्रक लावारिस हालत में मिला और उसके अंदर से मैगी गायब हो गई. पुलिस ने ट्रक मालिक शब्बीर का बयान दर्ज कर लिया है. उसके दिए बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: मैगी रेसिपी पर बात कर शेफ रणवीर बरार ने क्या ट्रिक बता दी?

Advertisement