The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Madhya Pradesh Sagar Hospital Mouse bites eyes of Dead Body as claims by Hospital Management

मुर्दाघर में रखे शव की आंख गायब, अस्पताल बोला- 'चूहा खा गया होगा'

CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
Mouse bites eyes of Dead body
जिला अस्पताल से पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था.
pic
श्वेता सिंह
21 जनवरी 2023 (Updated: 21 जनवरी 2023, 05:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के एक जिला अस्पताल से गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां मुर्दाघर में रखे एक शव की आंख गायब हो गईं. अंदेशा जताया जा रहा है कि शव की आंख चूहों (Mouse Bites eyes in Hospital) ने कुतरी हैं. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं है कि ये काम चूहों का ही है.

अज्ञात शव की आंख चूहे ने कुतरी?

आजतक से जुड़े हिमांशु पुरोहित की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सागर (Sagar) के जिला अस्पताल से सामने आया है. यहां मुर्दाघर में रखे एक अज्ञात शव की आंख गायब होने के बाद अस्पताल पर सवाल उठ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी ये देख के हैरान रह गए कि बॉडी की दो में से एक आंख गायब है. कर्मचारी ने तुरंत इस बात की सूचना अस्पताल प्रशासन को दी. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली. फिलहाल, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि शव की आंख कैसे गायब हो गई?

अस्पताल प्रबंधन पूरे मामले की जांच कर रहा है. इसके लिए मुर्दाघर हाऊस में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इस संबंध में जिला अस्पताल के RMO डॉक्टर अभिषेक ठाकुर ने कहा,

प्रथम दृष्टया चूहे द्वारा आंख कुतरना बताया जा रहा है. जांच करने के बाद बता पाएंगे की क्या हुआ है?

सागर के जिला अस्पताल से ये इस तरह का पहला मामला नहीं है. इससे कुछ दिनों पहले भी जिला अस्पताल के ही एक मरीज की आंख को चूहे ने कुतर दी थी. वहीं, 5 जनवरी को भी बिलकुल इसी तरह का मामला सामने आया था जिसमें मुर्दाघर में रखी हुई एक लाश की आंख को चूहों ने कुतर दिया था. ये बात तब सामने आई जब पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया था. इस गंभीर लापरवाही के खुलाप पर परिजनों ने खूब हंगामा भी किया. जिसके बाद अस्पताल ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वसान देकर मामला शांत कराने की कोशिश की थी. 

वीडियो: मैक्सिको में 'भैंस' जैसा चूहा नाले से निकला, सच्चाई जान कर हंसी और गुस्सा एक साथ आ सकता है!

Advertisement

Advertisement

()