The Lallantop
Advertisement

मध्यप्रदेश: SI ने थाना प्रभारी को चेंबर में घुसकर गोली मारी, सरेंडर कराने में पुलिस के पसीने छूटे

आरोपी पुलिसकर्मी बीआर सिंह ने कथित रूप से शराब पी रखी थी.

Advertisement
Madhypradesh Rewa firing at civil lines police station
थाना प्रभारी को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया. (बांए: SI बीआर सिंह/दांए: थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा/फ़ोटो-आजतक)
27 जुलाई 2023 (Updated: 27 जुलाई 2023, 23:26 IST)
Updated: 27 जुलाई 2023 23:26 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के रीवा सिविल लाइन थाने में SI बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ट्रांसफर को लेकर विवाद हुआ था. इससे गुस्साए SI ने थाना प्रभारी के सीने में गोली मार दी. वो गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. लेकिन बाद में एयर एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया. 

आजतक से जुड़े विजय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 27 जुलाई दोपहर करीब ढाई बजे की है. आरोपी पुलिसकर्मी बीआर सिंह ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी. उसी हालत में वो थाना आए. वहां पहले से थाना प्रभारी अपने चेंबर में बैठे हुए थे. दोनों के बीच कथित रूप से ट्रांसफर को लेकर विवाद हुआ. इसी बीच चेंबर से गोली चलने की आवाज आई. 

घटना के बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने SI को कमरे में बंद कर दिया. और घायल थाना प्रभारी को नर्सिंग होम में लेकर गए. हितेंद्र नाथ की हालत नाजुक बताई जा रही है. उनके ऑपरेशन की तैयारियां चल रही हैं. उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जाएगा. वहां जबलपुर से डॉक्टर्स की टीम पहुंचने वाली है.  

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी काफी देर तक नशे में ही रहे. उनके पास बंदूकें और कई राउंड के कारतूस मिले हैं. इसलिए पुलिस नें उन्हें कमरे में ही बंद किया हुआ था. दोपहर ढाई बजे से लेकर रात आठ बजे से पुलिसकर्मी स्टेशन के बाहर तैनात थे. ताकि SI खुद से सरेंडर कर दें. पहले उऩकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. इसलिए उऩके परिजनों को भी बुलाया गया. करीब़ आठ बजे के आसपास SI ने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है. उनसे पूछताछ जारी है. 

खबर लिखे जाने तक थाना प्रभारी की हालत नाजुक बनी हुई थी. उनका इलाज शुरू हो चुका है.

वीडियो: मध्यप्रदेश: चूड़ीवाले की गिरफ्तारी के बाद अब FIR में झोल पर उठ रहे ये सवाल!

thumbnail

Advertisement

Advertisement