The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Madhya pradesh: life returns t...

इस लड़के ने चर्चिल की तरह कटे हुए हाथों में फूंक दी जान

विशाल पिता की जगह काम पर गया था. दोनों हाथ खो दिए थे. फिर की 21 महीनों तक एक्सरसाइज. अब लोगों की करता है काउंसलिंग.

Advertisement
Img The Lallantop
Symbolic Image
pic
अविनाश जानू
27 जून 2016 (Updated: 27 जून 2016, 08:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंग्लैंड के एक नेता थे. विंस्टन चर्चिल. वहां के प्रधानमंत्री भी रहे. जब चर्चिल बूढ़ा हो गए तो एक रोज उनके दाएं हाथ में लकवा मार गया. चर्चिल निराश नहीं हुए. वो रोज खुद को अपने दाएं हाथ का यूज करने के लिए मोटीवेट करते रहे और हाथ में जान लाने के लिए एक्सरसाइज़ करता रहे. इसी का नतीजा था कि एक दिन चर्चिल का हाथ पूरी तरह से ठीक हो गया. ऐसा ही एक किस्सा है. भोपाल के विशाल झा का. 20 साल के विशाल के पिता एक प्रिंटिंग प्रेस में पेपर कटिंग मशीन चलाने का काम किया करते थे. एक रोज पिता की तबीयत खराब थी तो उन्होंने बेटे यानी विशाल को अपनी जगह काम पर भेज दिया. यहां काम के दौरान उसके दोनों हाथ मशीन में फंसकर कट गए. साथी उसे लेकर भागे और चिरायु अस्पताल में भर्ती करा दिया.
विशाल ने कहा,  'मुझे अपना हाथ जुड़ने की कोई उम्मीद नहीं थी. मेरे घरवालों को भी ऐसा ही लगता था. पर 14 घंटे सर्जरी चली. विशाल के हाथ तो जुड़ गए पर हाथों में जान नहीं आ सकी.'
दैनिक भास्कर के मुताबिक, विशाल के कटे हाथ जुड़ तो गए, लेकिन हाथ कम नहीं कर पा रहे थे. हाथों में जान नहीं आई थी. इससे उबरने के लिए विशाल ने हाथों की एक्सरसाइज शुरू की. विशाल ने लगातार 21 महीने एक्सरसाइज की. इस मेहनत का असर ये हुआ कि अब विशाल के हाथ काम कर रहे हैं.  विशाल खुद भी फिजियोथेरेपी करते हैं. ताकि उसके हाथ काम करें. उनका कहना है कि अब वो आराम से 4 किलो वजन उठा लेते हैं, जबकि सालभर पहले मुश्किल से 1 किलो वजन उठा पाते थे. इतना ही नहीं, विशाल रोजाना 5 से 7 मरीजों की काउंसलिंग करते हैं. अपनी कहानी के जरिये वो लोगों का हौसला बढ़ाते हैं. फिजियोथेरेपिस्ट भी चाहते हैं कि गंभीर समस्या वाले मरीजों की काउंसलिंग विशाल ही करें.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement