The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • madhya pradesh jabalpur girl murder in a resort accused made video and released on social media

MP: रिसॉर्ट में हुई थी लड़की की हत्या, वीडियो में शख्स बोला- 'बेवफाई का अंजाम भुगत लिया'

जबलपुर के रिसॉर्ट में लड़की के मर्डर का वीडियो अब सामने आया!

Advertisement
Madhya Pradesh resort girl murder
जबलपुर का मेखला रिसॉर्ट (बाएं) और मर्डर का दावा करने वाला शख्स | फोटो: आजतक
pic
धीरज मिश्रा
11 नवंबर 2022 (Updated: 11 नवंबर 2022, 07:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में बीते 8 नवंबर को एक रिसॉर्ट में एक युवती की लाश बरामद हुई थी. अब इस घटना को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स खुद को लड़की का बॉयफ्रेंड बताते हुए हत्या करने का दावा कर रहा है. ये वीडियो कथित तौर पर घटना के वक्त बनाया गया था. वीडियो में आरोपी व्यक्ति ये कह रहा है कि बेवफाई का यही अंजाम होता है. अभिजीत पाटीदार नाम के इस शख्स को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

आजतक से जुड़े धीरज शाह और रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर के तिलवारा पुलिस थाने में मेखला रिसॉर्ट है, जहां 8 नवंबर को लड़की का शव बरामद हुआ था. लड़की के गले पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वह बरेला इलाके की रहने वाली थी और अभिजीत पाटीदार से मिलने के लिए रिसॉर्ट में गई थी. जब काफी समय तक कमरा नहीं खुला तो रिसॉर्ट के लोगों ने पुलिस को फोन किया. इसके बाद घटना के बारे में पता चला.

लड़की 7 नवंबर को रिसॉर्ट में गई थी

जबलपुर के एडिशनल पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल ने आश्वासन दिया है कि पुलिस जल्द आरोपी को पकड़ लेगी.

उन्होंने कहा,

‘हमारी शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि 6 नवंबर को लड़के ने रिसॉर्ट में कमरा बुक कराया था. एक दिन वह वहीं रहा और अगले दिन 7 नवंबर को दोपहर में लड़की उससे मिलने आई थी. उन्होंने कुछ खाने का सामान ऑर्डर किया था. फिर करीब एक या डेढ़ घंटे बाद लड़का अकेले वहां से निकल जाता है. अगले दिन जब होटल वालों ने ये देखा कि लंबे समय से कमरा बंद है तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी और मास्टल चाभी से कमरा खोला.’

बघेल ने आगे कहा

‘हमने चार टीमें बनाई हैं, जो अभिजीत पाटीदार की खोजबीन कर रही हैं और जल्द ही हम उसे पकड़ लेंगे. घटनास्थल के आसपास कुछ ब्लेड्स मिले थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ये बात सामने आई है कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. हम अपनी विवेचना के आधार पर जल्द निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.'

उन्होंने आगे बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति हत्या की बात कर रहा है. पुलिस के मुताबिक ये वीडियो मृतक लड़की के मोबाइल से ही बनाया गया था. साइबर टीम की मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: एक-दूसरे को पीटकर रील्स बना रहे थे दो गुट, सोशल मीडिया गैंगवार के चक्कर में मर्डर कर दिया

Advertisement