The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan shares poem in memory of his father in law user claimed that poem was hers

शिवराज सिंह ने चोरी की कविता अपनी पत्नी के नाम से पोस्ट की और बवाल हो गया

एक यूज़र का कहना है कि ये कविता उन्होंने अपने पिता के लिए लिखी थी.

Advertisement
Img The Lallantop
शिवराज ने ट्विटर पर कविता शेयर करते हुए लिखा था कि ये कविता उनकी पत्नी साधना ने अपने पिता की याद में लिखी है. (फोटो- PTI/ट्विटर स्क्रीनशॉट)
pic
लालिमा
2 दिसंबर 2020 (Updated: 2 दिसंबर 2020, 06:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. उनके ऊपर कविता चोरी के आरोप लग रहे हैं. दरअसल, 18 नवंबर को उनके ससुर घनश्याम दास मसानी का निधन हो गया था. 22 नवंबर को शिवराज ने ससुर की याद में ट्विटर पर एक कविता शेयर की, जिसका टाइटल था 'बाऊजी'. शुरुआती लाइन है- 'जिसके कंधे पर बैठकर घूमा करती थी, उसे कंधा देकर आयी हूं'. शिवराज ने इस कविता को शेयर करते हुए लिखा कि ये उनकी पत्नी साधना ने अपने पिता की याद में लिखी है.

अब इसी कविता को लेकर बवाल मचा हुआ है. भूमिका बिरथरे नाम की ट्विटर यूज़र ने दावा किया है कि शिवराज द्वारा शेयर की गई कविता असल में उन्होंने (भूमिका) ने अपने पिता के लिए लिखी थी. भूमिका ने कहा,

"ये कविता मैंने लिखी है, न कि आपकी प्यारी पत्नी ने. कृपया करके इसका क्रेडिट मुझे दीजिए सर. ये मैंने लिखी है. और इसका टाइटल 'डैडी' है, न कि बाऊजी. मेरे पिता को लेकर मेरी भावनाओं के साथ अन्याय मत कीजिए."

इसके अलावा और भी कई ट्वीट भूमिला ने किए. एक में लिखा,

"सर भांजी हूं आपकी, मेरी कविता चुराकर आपको क्या मिलेगा? ये कविता मेरे द्वारा लिखी गई है. उम्मीद है आप मेरे अधिकारों का हनन नहीं करेंगे. मामा तो अधिकारों की रक्षा के लिए हैं ना."

हमने भूमिका के फेसबुक अकाउंट को भी देखा, जिसमें 21 नवंबर की तारीख पर उनके अकाउंट से ये कविता शेयर की गई है, जबकि शिवराज सिंह चौहान ने 22 नवंबर को इसे शेयर किया है. भूमिका ने ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी शिवराज के पोस्ट को लेकर विरोध जताया है. उन्होंने एक पोस्ट में कहा,

"मेरे द्वारा मेरे पिता के लिए लिखी गई कविता को लोग सोशल मीडिया, वॉट्सऐप ग्रुप्स और हर जगह शेयर कर रहे हैं. आपसे निवेदन है कि कृपया प्रामाणिकता बनाए रखें और मुझे कर्टसी देने का ख्याल रखें. इसका टाइटल 'बाबूजी', 'बाऊजी' और 'पापा' न करें. इसका टाइटल 'डैडी' ही रहने दें, क्योंकि यही मैं अपने पिता को बुलाती थी. ये मेरी बहुत व्यक्तिगत और इमोशनल भावनाएं हैं, इनके साथ अन्याय मत कीजिए."

Bhumika Birthare (3)Bhumika Birthare (2)

भूमिका के फेसबुक बायो से पता चलता है कि वो एक न्यूज़ चैनल में एंकर-रिपोर्टर हैं. उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में शिवराज के ऊपर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं. कॉपीराइट का मुद्दा उठाया है. साथ ही ये भी कहा है कि शिवराज इस तरह का काम करेंगे, ये उम्मीद नहीं थी.

Bhumika Birthare (1) इसके अलावा भूमिका ने फेसबुक पर अपने वीडियो भी डाले. बताया कि कविता के लिए आवाज़ उठाने की वजह से लगातार लोगों का फोन आ रहा है. लोग उनसे कह रहे हैं कि उन्होंने सीएम से पंगा लिया है. उन्हें डरा रहे हैं, ये कहकर कि अब वो कहीं नौकरी नहीं कर पाएंगी, पॉलिटिकल लोग दिक्कत खड़ी करेंगे. इन सबका जवाब भूमिका ने अपने वीडियो में दिया. उन्होंने कहा,

"मेरा कोई कुछ नहीं करेगा, क्योंकि मैं किसी के कहने पर कुछ नहीं कर रही. मेरी लड़ाई, ये लड़ाई भी नहीं है. एक शिकायत है. एक प्रदेश की भांजी की उसके मामा से. ये मुद्दा मेरे और मेरे मामा जो मध्य प्रदेश के सीएम हैं, उनके बीच का है."

Bhumika Birthare (4)कांग्रेस भी आई विरोध में

कांग्रेस के नेताओं ने भी शिवराज का विरोध किया है. पार्टी के पूर्व मध्य प्रदेश चीफ अरुण यादव ने भी ट्वीट किया. कहा,

"भाजपा नाम बदलने में माहिर है, ये बात एक बार फिर उजागर हो गई. पहले कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलते थे, फिर शहरों के नाम बदलने लगे और अब तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी दूसरों की लिखी हुई कविताओं को भी अपनी धर्मपत्नी की लिखी हुई कविता बताने लगे हैं. वाह शिवराज जी वाह."

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता केके मिश्रा के अनवैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से भी शिवराज का विरोध किया गया. उन्होंने लिखा,

"CM शिवराज जी, हालांकि ये मसला आपके पूज्य ससुर साहब के दुखद अवसान व संवेदनाओं से जुड़ा है, लेकिन आपकी कोई भांजी के ट्वीट ने आपकी विश्वसनीयता, कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है! ऐसे दुखद अवसरों पर भी ऐसा नहीं होना चाहिये?"

लोगों ने कहा- माफी मांगें शिवराज

ट्विटर पर आम जनता भूमिका के सपोर्ट में आ गई है. लोग ट्वीट करके शिवराज और उनकी पत्नी के ऊपर प्लेजरिज्म के आरोप लगा रहे हैं. उनसे मांग कर रहे हैं कि वो भूमिका से माफी मांगें. ये रहे कुछ ट्वीट-

Advertisement