The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • madhya pradesh cm shivraj chauhan image with thief selfie social media

'लकड़ी चोर' ने CM शिवराज के बगल में बैठ खाना खाया, सेल्फी भी ले ली!

मामला सीएम की सुरक्षा में चूक का है, लेकिन चर्चा हो रही है तस्वीर की.

Advertisement
 thief ate food sitting near cm shivraj took selfie
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नहीं पता था उनके बगल में चोर बैठा है. (फोटो: आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
17 अप्रैल 2023 (Updated: 18 अप्रैल 2023, 02:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसलिए नहीं कि उसमें खुद शिवराज चौहान हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि उसमें उनके साथ एक ‘चोर’ दिखाई दे रहा है. वो ठीक उनकी बगल में बैठा है. और सिर्फ बैठा नहीं है, बंदे ने प्रदेश के सीएम के साथ सेल्फी ली और उनकी शाबाशी भी ले गया. वाकया शनिवार, 15 अप्रैल को सीधी जिले के गोतरा गांव का है. शिवराज सिंह चौहान यहां भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. वायरल तस्वीर इसी कार्यक्रम की है.

दरअसल, कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब सामूहिक भोज पंगत चल रही थी, उसी समय मुख्यमंत्री की बगल में एक युवक आकर बैठ गया. उसने सीएम के साथ खाना खाया. सेल्फी भी खींच डाली. सेल्फी लेने पर मुख्यमंत्री ने युवक की पीठ भी थपथपाई. हालांकि, ये मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला है. लेकिन चर्चा इस बात की हो रही है कि ये युवक तो चोरी के केस में आरोपी है. फोटो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

सीएम शिवराज सिंह को नहीं पता था सेल्फी लेने वाला चोर है. (फोटो: आजतक)

आजतक से जुड़े संवाददाता हरिओम सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह, सांसद रीति पाठक और क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम भी शामिल थे. सीएम के पंगत में खाना खाते समय भी ये लोग उनके साथ है. उन सबके बीच ये युवक स्वादिष्ट पकवान का मजा भी ले गया और सीएम के साथ सेल्फी लेने का अभिमान भी.

रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम अरविंद गुप्ता बताया जा रहा है. वो लकड़ी चोरी के आरोप में 8 अप्रैल को जेल जा चुका है. 10 अप्रैल को रिहा हो गया था. सीएम शिवराज के साथ उसकी तस्वीर वायरल होने पर एक अधिकारी संजीव रंजन ने आजतक को बताया, 

“7 अप्रैल को अरविंद गुप्ता और जयप्रकाश गुप्ता बाइक में लकड़ी लेकर जा रहे थे, तभी पकड़े गए. पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों पवन सिंह नाम के व्यक्ति के घर से लकड़ी ले जा रहे थे. वन विभाग की टीम ने छापा मारकर पवन सिंह के घर से 43 लकड़ियां जब्त की थीं. 8 अप्रैल को अरविंद गुप्ता और जयप्रकाश गुप्ता को न्यायालय में पेश किया गया. वहां से उन्हें 2 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. 10 अप्रैल को वो जेल से रिहा होकर बाहर आया है. वायरल हो रही तस्वीर में वो व्यक्ति अरविंद गुप्ता ही है जो मुख्यमंत्री के बगल में बैठकर खाना खा रहा है.”

रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के 142 लाभार्थियों में से एक था. उसको भी प्लॉट का पट्टा दिया गया है.

वीडियो: गडकरी और शिवराज सिंह नहीं मिली संसदीय बोर्ड में जगह, नए लोगों के बारे में सब जान लीजिए

Advertisement

Advertisement

()