The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lucknow pubg murder case accused son confesses his crime in front of magistrate

लखनऊ मर्डर केस : बच्चे ने मजिस्ट्रेट से कहा- "ज्यादा से ज्यादा फांसी होगी, मैं तैयार हूं"

रिपोर्ट का दावा - बाल सुधार गृह में भी दूसरे बच्चों को अपनी कहानी सुना रहा आरोपी

Advertisement
Lucknow Murder Case
लखनऊ मर्डर केस (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
16 जून 2022 (Updated: 16 जून 2022, 11:20 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ (Lucknow) मर्डर केस में अपनी मां की हत्या के आरोपी बेटे ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना कथित गुनाह कबूल किया है. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग को किसी तरह का पछतावा नहीं है और वह बेझिझक अपनी मां की हत्या पर बातें कर रहा है. मजिस्ट्रेट के सामने नाबालिग लड़के ने बोला कि उसी ने अपनी मां को मारा है. 

मजिस्ट्रेट से क्या बोला नाबालिग?

आजतक के आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, मजिस्ट्रेट के सामने मां की हत्या के आरोपी नाबालिग लड़के ने कहा, 

हां, मैं अपनी मां को गोली मार कर आया हूं. 

उसने यह भी बोला कि ज्यादा से ज्यादा फांसी होगी, जिसके लिए वो तैयार है. पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने जब बच्चे को ले जाया गया, तब मजिस्ट्रेट ने पूछा, 

तुमने ऐसा क्यों किया? तुमको डर नहीं लगा? 

इस पर बच्चे ने जोर से जवाब देते हुए कहा, 

नहीं, डर नहीं लगा. ज्यादा से ज्यादा फांसी तो होगी. 

इस पर अधिकारी ने गुस्से में कहा कि उसको तुरंत रिमांड में लेते हुए बाल सुधार गृह भेजिए.

अपनी कहानी लोगों को बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है आरोपी नाबालिग

बच्चा अभी बाल सुधार गृह में है, लेकिन बताया जा रहा है कि उसे कोई अफसोस नहीं है. वह बाल सुधार गृह में मौजूद दूसरे बच्चों को अपनी कहानी सुनाते हुए कह रहा है, 

मैंने अपनी मां को पिस्टल से गोली मारी, फिर रात भर पार्टी की.

यहां वह अपनी कहानी लोगों को बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है. बाल सुधार गृह के एक कर्मचारी के मुताबिक, जिस दिन से वह नाबालिग बाल सुधार गृह में आया है, तब से लगातार अच्छे खाने की मांग कर रहा है. यही नहीं, दूसरे बच्चे हमेशा पुलिस की गलती बताते हैं. लेकिन वह अपने कथित गुनाह पर खुलकर बातें कर रहा है और कह रहा है कि पुलिस ने उसे पकड़कर सही किया. 

इस महीने 8 जून को खबर आई थी कि लखनऊ में एक 16 साल के लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि मां ने उसे पबजी (PUBG) खेलने से रोका था. पुलिस ने तब कहा था कि लड़के को PUBG की लत थी और उसकी मां उसे पबजी खेलने से रोकती थी, जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया. हालांकि तब से इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं और जांच जारी है.

Advertisement

Advertisement

()