The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lucknow man bitten by Snake du...

सांप के काटने से शख्स की मौत हुई, अंतिम संस्कार में आए छोटे भाई को भी सांप ने काट लिया

छोटे भाई की भी मौत हो गई.

Advertisement
Snake Representational Image
सांकेतिक फोटो- आजतक
pic
श्वेता सिंह
6 अगस्त 2022 (Updated: 6 अगस्त 2022, 01:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक व्यक्ति की सांप काटने से मौत हुई. जिसके बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने उसका भाई गांव आया. लेकिन, उसी रात उसको भी सांप ने काट लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. इस घटना से परिजन और गांव के लोग काफी डरे हुए हैं. ये मामला बलरामपुर के भवानीपुर गांव से सामने आया है.

इस बारे में न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, सर्किल ऑफिसर राधा रमन सिंह ने बताया कि मंगलवार, 2 अगस्त को यहां रहनेवाले 38 वर्षीय अरविंद मिश्रा की सांप काटने से मृत्यु हुई थी. जिसके बाद उनका भाई गोविंद मिश्रा लुधियाना से अपने गांव आया था. पुलिस ने बताया,

बुधवार, 3 अगस्त को गोविंद मिश्रा सो रहे थे, तभी उनको सांप ने काटा था, जिससे उनकी मौत हुई थी. उनके अलावा उसी घर में मौजूद एक अन्य रिश्तेदार चंद्रशेखर पांडे को भी सांप ने काटा था.

CO के मुताबिक, चंद्रशेखर पांडे गोविंद और अरविंद के रिश्तेदार हैं. वो भी लुधियाना से अरविंद के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे. सांप काटने के बाद पांडे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद गांव के लोग डर गए. जिसके बाद सीनियर मेडिकल और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार, 4 अगस्त को गांव का दौरा किया. 

15 दिन में 3 बार एक बच्चे को सांप ने काटा

सांप के काटने की एक अजीब घटना जुलाई में बिहार से सामने आई थी. यहां के औरंगाबाद जिले में एक बच्चे को 3 बार एक जहरीले सांप ने काटा. तीनों हमले 15 दिन के अंदर हुए. गनीमत ये रही कि 12 साल का ये बच्चा तीनों बार ठीक हो गया था. लेकिन इतनी जल्दी-जल्दी बच्चे पर सांप के हमले से उसके परिजन और गांववाले सभी दहशत में थे. बच्चों के परिजनों ने डर के कारण उसे उसकी बुआ के घर, जहानाबाद भेज दिया था. 

वीडियो- ओडिशा: सांप ने काटा तो व्यक्ति ने सांप को ही काट लिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement