The Lallantop
Advertisement

HoD से तंग आकर बीटेक स्टूडेंट ने किया सुसाइड

लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज की घटना. पुलिस ने HoD को किया अरेस्ट.

Advertisement
Img The Lallantop
26 फ़रवरी 2016 (Updated: 26 फ़रवरी 2016, 09:26 IST)
Updated: 26 फ़रवरी 2016 09:26 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रोहित वेमुला के सुसाइड के बाद लखनऊ से भी बुरी खबर है. लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज में HoD से परेशान होकर बीटेक के एक स्टूडेंट ने गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी. स्टूडेंड लवकेश मिश्रा ने सुसाइड लेटर में HoD दीपक असरानी को गुनहगार बताया. पुलिस ने केस दर्ज कर दीपक असरानी को जेल भेज दिया है. पुलिस ने लवकेश मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. HoD असरानी पर लवकेश मिश्रा ने परेशान करने और घूस लेने का आरोप सुसाइड लेटर में लगाया. लवकेश ने लिखा, 'एचओडी दीपक असरानी मुझसे 20 हजार रुपये मांग रहे थे. रुपये नहीं मिलने पर जानबूझकर अटेंडेंस शॉर्ट कर देते थे. उन्होंने फोर्थ सेमेस्टर में पेपर छुड़वा दिया था. मुझे इनरॉलमेंट तक नहीं भरने दिया.' बड़ी मां की साड़ी से लटका लवकेश लवकेश ने सुसाइड लेटर पहले लिखा. फिर उसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया. लवकेश की मां प्रेमा मिश्रा ने बताया कि दो साल पहले बेटे लवकेश के पैर में कुछ दिक्कत थी. इसलिए उसकी बड़ी मां लखनऊ में बेटे के पास रहने के लिए गई थीं. इस लिए उनके कपड़े लखनऊ में ही रह गए थे. वह बेटे को खाना बनाकर खिलाती थीं. उन्हीं की साड़ी से उनके बेटे ने फांसी लगा ली. किसान हैं लवकेश के पिता लवकेश आजमगढ़ जिले का रहने वाला है. पापा ओमप्रकाश मिश्रा किसान हैं. लखनऊ में किराए के मकान में रहकर लवकेश बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. सुसाइड लेटर में क्या लिखा लवकेश ने? 'मैं लवकेश मिश्रा अपने पूरे होश में सुसाइड लेटर लिख रहा हूं. मैं मरना नहीं चाहता. लेकिन अब मैं और ये प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर सकता. भैया, मेरे सुसाइड करने की वजह सिर्फ और सिर्फ मेरे ब्रांच के एचओडी दीपक असरानी हैं, जो कंप्यूटर साइंस के टीचर हैं. उनकी प्रताड़ना से तंग आकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ एचओडी है. पापा, मैं माफी चाहता हूं कि आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर सका. आई एम सॉरी. लवकेश मिश्रा.'
suicide note 1 suicide2 suicide3 suicide4

thumbnail

Advertisement

Advertisement