The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lucknow doctor accused of forced conversion under cops lens

जबरन धर्म परिवर्तन के आरोपी KGMU डॉक्टर रमीजुद्दीन को कैसे ढूंढ रही पुलिस?

आरोप है कि MBBS की पढ़ाई के दौरान आगरा में रहते हुए रमीज़ ने धर्म परिवर्तन करवाया और वहां एक हिंदू महिला से शादी भी की थी.

Advertisement
KGMU
डॉ रमीज़ उद्दीन नायक. (India Today)
pic
सौरभ
12 जनवरी 2026 (Published: 12:01 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ पुलिस लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर रमीज़ुद्दीन नायक की यात्रा से जुड़ी जानकारी की जांच कर रही है. उन पर आरोप है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर अपनी एक महिला सहकर्मी का यौन शोषण किया और उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया. फिलहाल आरोपी डॉक्टर फरार है.

पुलिस डॉक्टर रमीज़ की पूरी यात्रा और गतिविधियों का ब्योरा जुटा रही है, जिसमें आगरा में की गई उसकी MBBS की पढ़ाई और लखनऊ में उसकी नौकरी से जुड़ी जानकारी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान आगरा में रहते हुए रमीज़ ने ‘धर्म परिवर्तन’ करवाया और वहां एक हिंदू महिला से शादी भी की थी. इस मामले में पुलिस पीलीभीत में हुई उस शादी से जुड़े काजी और वहां मौजूद गवाहों की तलाश कर रही है.

इसके अलावा पुलिस केजीएमयू के एक जूनियर डॉक्टर की भी तलाश कर रही है, जो रमीज़ का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं और उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है.

पुलिस का यह भी कहना है कि रमीज़ के कहने पर केजीएमयू के हॉस्टल में कई भाषण भी आयोजित किए गए थे. रमीज़ केजीएमयू के पैथोलॉजी विभाग में तैनात था और उसने अपनी महिला सहकर्मी, जो खुद भी एक डॉक्टर है, पर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया और उसे ब्लैकमेल किया. पीड़िता का आरोप है कि रमीज़ ने खुद को अविवाहित बताया था और उससे शादी करने का वादा किया था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी डॉक्टर की मुलाकात पीड़िता से आगरा में पढ़ाई के दौरान हुई थी. पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि फरवरी 2025 में आरोपी ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और फिर उसे पीलीभीत ले जाकर शादी करवाई.

जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने कई ऐसे लोगों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया, जिन पर इस पूरी प्रक्रिया में मदद करने का आरोप है. इनमें रमीज़ के माता-पिता, एक स्थानीय मौलवी और पीलीभीत का एक गवाह शामिल है. डॉक्टर के माता-पिता सलीमुद्दीन और खादिजा को पिछले सप्ताह लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था.

वीडियो: अलवर के हॉस्टल में चल रहा था धर्म परिवर्तन का रैकट, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()