The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lt Gen Sadhna Saxena Nair beco...

कौन हैं ले. जनरल साधना नायर जिन्हें आर्मी मेडिकल कोर की पहली महानिदेशक बनाया गया है?

स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद Lt Gen Sadhna Saxena Nair ने पुणे के आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. दिसंबर 1985 में उन्होंने अफसर के तौर पर आर्मी मेडिकल कोर जॉइन कर ली.

Advertisement
Lt Gen Sadhna Saxena Nair becomes first woman Director General Medical Services Army
लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
1 अगस्त 2024 (Published: 06:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर को 1 अगस्त को भारतीय सेना में मेडिकल कोर के महानिदेशक (Director General) के तौर पर नियुक्त किया गया है (Lt Gen Sadhna Saxena Nair). ये पहली बार है कि जब किसी महिला को इस पद की जिम्मेदारी दी गई हो. इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल नायर, एयर मार्शल की पोस्ट पर प्रमोट होने के बाद सेना में हॉस्पिटल सर्विस की भी पहली महिला महानिदेशनक रह चुकी हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर एक आर्मी फैमिली से आती हैं. उनके पिता और उनके भाई सेना में डॉक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने पिछले सात दशकों में सशस्त्र बलों में सेवा दी हैं. 

आजतक से जुड़ी शिवानी शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज के सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल और लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट से पढ़ाई पूरी करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल ने पुणे के आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. दिसंबर 1985 में उन्होंने अफसर के तौर पर आर्मी मेडिकल कोर जॉइन कर ली. लेफ्टिनेंट जनरल साधना के पास फैमिली मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री भी है. दो साल तक दिल्ली के AIIMS में ट्रेनिंग कर चुकी हैं. उन्होंने इजराइली रक्षा बलों के साथ CBRN (Chemical, Biological, Radiological and Nuclear) वॉरफेयर और स्विट्जरलैंड में स्विस सशस्त्र बलों के साथ सैन्य चिकित्सा नैतिकता में भी ट्रेनिंग ली है. 

उनकी सराहनीय सेवा के लिए लेफ्टिनेंट जनरल साधना को एयर ऑफिसर कमांडिग इन चीफ और चीफ ऑफ एयर स्टाफ कमेंडेंशन मिल चुका है. भारत के राष्ट्रपति ने उन्हें विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने जनरल मनोज पांडे की जगह संभाला आर्मी चीफ का चार्ज?

लेफ्टिनेंट जनरल साधना के पति केपी नायर इंडियन एयरफोर्स में एयर मार्शल के रैंक से रिटायर हो चुके हैं. उनके बेटे भी एयरफोर्स में फायटर पायलट हैं. 

 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: सेना के जवानों को मारने वाले आतंकियों की मदद कौन कर रहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement