The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • lpg price hike commercial gas cylinder increase before 2024 interim budget

बजट से थी राहत की उम्मीद, सिलेंडर के दाम ने आफत बढ़ा दी!

Nirmala Sitharaman अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले LPG के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
lpg cylinder hike commercial gas cylinder increase before 2024 interim budget
गैस के दामों में बढ़ोतरी.(फोटो - आजतक)
pic
हरीश
1 फ़रवरी 2024 (Published: 09:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट(Interim Budget 2024) पेश कर रही हैं. इस बजट से लोगों को कई तरह की उम्मीदें हैं. उम्मीद ये भी है कि इस बजट में महंगाई से राहत मिलेगी. लेकिन बजट से ठीक पहले LPG के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 14 रुपए महंगा हो गया है. ये बढ़ोतरी दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, मेरठ, आगरा, समेत पूरे देश में हुई है. हालांकि, सिलेंडरों की क़ीमतों में ये बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों पर ही हुई है. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. बदलाव की नई दरें 1 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं.

किस शहर में कितने दाम बढ़े

नए दाम के एलान के बाद मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम 15 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1723.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं. जबकि, दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 14 रुपये बढ़कर 1769.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं. वहीं, कोलकाता में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 18 रुपये बढ़कर 1887 रुपये पर आ गए हैं. चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम 12.50 रुपये बढ़कर 1937 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें - घट गए LPG गैस सिलेंडरों के दाम, मगर सिर्फ इन्हीं को मिलेगा फायदा...

पिछले महीने हुई थी मामूली कटौती

पिछले महीने, साल के पहले दिन ही 1 जनवरी 2024 को 19 किलो वाले सिलेंडर की क़ीमतों में कटौती की गई थी. मामूली राहतों के साथ दिल्ली से मुंबई तक कमर्शियल गैस सिलेंडर 1.50 रुपये से 4.50 रुपये तक सस्ता किया गया था. इस कटौती के बाद 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1755.50 रुपये और मुंबई में 1708 रुपये हो गई थी.

वीडियो: मोदी सरकार ने सिलेंडर के दाम कम किए, विपक्ष ने इसे I.N.D.I.A. एलायंस से जोड़ क्या कह दिया?

Advertisement