1 जून 2016 (Updated: 1 जून 2016, 10:34 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
टीचिंग के नोबल जॉब को इस आदमी ने कलंकित कर दिया. प्रिंसिपल मोहम्मद गालिब अपने साथ की लेडी टीचर्स को व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजता था. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया.
लोनी में लालबाग प्राइमरी स्कूल का प्रिंसिपल मोहम्मद गालिब काफी टाइम से ऐसी हरकतें कर रहा था. व्हाट्सऐप में गंदे मैसेज और फोटो, वीडियो भेजता था. टीचर्स लाजवंती बनी थी जब तक पानी सिर से नहीं गुजरा.
नवोदय टाइम्स के मुताबिक फिर गालिब के भाव बढ़े और ऐसा ही वीडियो एक ग्रुप पर डाल दिया जिसमें सारे टीचर्स जुड़े थे. लेडीज भी थीं. तब लेडी टीचर्स का पारा चढ़ गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवेश यादव से शिकायत कर दी. इसके बाद गालिब ने उनको धमकाना शुरू किया. अधिकारी तक बात पहुंची तो उठा के सस्पेंड कर दिया.