पूरे स्कूल में सिर्फ एक स्टूडेंट, 2.5 लाख महीना से ज्यादा फीस
ऐसे गंधइले स्कूल में कौन स्टूडेंट जाना चाहेगा जहां सिर्फ पढ़ाई हो. बड़ी सी बिल्डिंग हो. खेल का मैदान हो. लेकिन साथी न हो.
Advertisement

Source: Mick McGurk
बचपन में स्कूल बंक न करने की सिर्फ एक वजह हो सकती थी. दोस्तों के साथ मौज. जो घर बैठ कर नहीं मिल सकती थी. स्कूल जाना बहुतै जरूरी था. लेकिन इस बच्चे के लिए क्या घर क्या स्कूल. दोनों जगह अकेला है बेचारा. ऐसा भी नहीं कि कोई लल्लू पंजू स्कूल है. अच्छा खासा खर्च है इसका. बच्चे की फीस पौने 76 लाख रुपैया सालाना है.ब्रिटेन में शेटलैंड आइलैंड है. यहीं है स्केरीज कम्युनिटी स्कूल. इस स्कूल में पढ़ता है इकलौता छात्र आरोन एंडरसन. स्कूल में दो क्लास रूम हैं. एक क्राफ्ट रूम एक म्यूजिक रूम है. छुट्टी हो तो पूरा मैदान पड़ा है खेलने को. लेकिन बंदा अकेले खेले क्या और खेलाए किसको. बस इसी बात का रोना है.
ऐसा नहीं आरोन यहां हमेशा अकेले थे. पहले इनके बड़े भाई बहन इसी स्कूल में थे. वो बड़े हुए तो चल दिए अपने रस्ते. उसके टाउन में सिर्फ कुत्ते और बतख साथी हैं. उसके हमउम्र उस जगह हैं ही नहीं. वो दूसरे आइलैंड पर रहते हैं. आते हैं सिर्फ वीकेंड पर छुट्टियां बिताने. उसकी मम्मी डेनाइज बताती हैं कि इस हालत पर उन्हें बुरा लगता है. वो चाहती हैं कि उसकी उम्र के और बच्चे उसके साथ पढ़ने आएं. बच्चे का अकेलापन उनसे देखा नहीं जाता.

Source: Mick McGurk