The Lallantop

Lok Sabha Election 2024 News Live: 'परिवार की इज्जत के लिए देश लौट आओ' चाचा कुमारस्वामी ने प्रज्वल रेवन्ना से की अपील

Lok Sabha Election 2024 News: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ कथित मारपीट की जाचं के लिए SIT टीम बनाई गई है. उत्तरी जिले की एडिशनल DCP अंजिथा चिपियला इस SIT टीम का नेतृत्व करेंगी. इससे पहले भी इस केस की जांच वही कर रही थीं. उनके अलावा इस टीम में तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ‘PM मोदी वाले बयान’ पर अब भी बवाल मचा हुआ है.

लल्लनटॉप
7:37 AM
मई 22 2024
फाइल फोटो: PTI
LIVE UPDATES
4:36 PM
मई 21, 2024

BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 5 लाख करोड़ डॉलर पार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटल 21 मई को पहली बार 5 लाख करोड़ डॉलर को पार कर गया. BSE की वेबसाइट के मुताबिक, एक्सचेंज में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 21 मई को 5.01 लाख करोड़ डॉलर को पार कर गया.

9:36 AM
मई 21, 2024

Lok Sabha Election 2024 News: वोटिंग के बाद बिहार के सारण में हिंसा, गोलीबारी में 1 की मौत

बिहार की सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग हुई थी. मतदान खत्म होने से पहले राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य बूथ संख्या 118 पर पहुंची थीं. इस दौरान यहां हंगाम हुआ था. वोटिंग खत्म होने के बाद विवाद और बढ़ा. 21 मई की सुबह दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. कुल 3 लोगों को गोली लगी है. घटना के बाद छपरा के भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मौके पर SP और DM कैंप कर रहे हैं.

9:30 AM
मई 21, 2024

Lok Sabha Election 2024 News: भाजपा सांसद जयंत सिन्हा के खिलाफ पार्टी ने लिया एक्शन

झारखंड के हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा ने सीटिंग MP जयंत सिन्हा को टिकट नहीं दिया था. उनकी जगह मनीष जायसवाल को चुनावी मैदान में उतारा गया था. इस सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है. अब BJP ने जयंत सिन्हा के खिलाफ ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है. भाजपा सांसद ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली थी. अब पार्टी ने इसका कारण पूछा है.

9:26 AM
मई 21, 2024

Lok Sabha Election 2024 News: "कंगना रनौत जिस भी मंदिर में जा रहीं, उसकी सफाई जरूरी" विक्रमादित्य सिंह का बयान

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि है कि कंगना जिन-जिन मंदिरों में जा रही हैं, उन मंदिरों की साफ-सफाई करवाना जरूरी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना के खान-पान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं, उससे ‘देव-समाज और देव नीति’ के लोग आहत हैं.

कंगना रनौत द्वारा वीरभद्र परिवार पर कुर्सी से चिपके रहने के आरोपों पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जनता ने उनके परिवार को ये आर्शीवाद दिया है. तभी उनके पिता वीरभद्र सिंह 6 बार CM बनें. उन्होंने आगे कहा कि यदि कंगना में इतनी हिम्मत हैं तो उनके परिवार पर आरोप लगाने के बजाय PM मोदी को भी कुर्सी छोड़ने की बात कहें. PM मोदी भी कई सालों तक गुजरात के CM रहे हैं और अब 74 वर्ष की उम्र में तीसरी बार PM बनने का सपना देख रहें है.

9:09 AM
मई 21, 2024

ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में जांच शुरू

ईरान में हेलिकॉप्टर क्रैश के कारण राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई थी. ईरान ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना के मामले की जांच के लिए एक उच्च रैंकिंग प्रतिनिधिमंडल को सौंपा है. ब्रिगेडियर अली अब्दुल्लाही के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल को घटना स्थल पर भेजा गया है. जांच के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

7:48 AM
मई 21, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: स्वाति मालीवाल केस में पुलिस का बड़ा एक्शन

APP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट की जांच के लिए SIT टीम बनाई गई है. इस टीम का नेतृत्व उत्तरी जिले की एडिशनल DCP अंजिथा चिपियला करेंगी. इससे पहले भी इस केस की जांच वही कर रही थीं. उनके अलावा इस टीम में 3 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं.

Lok Sabha Election 2024 News Live: 'परिवार की इज्जत के लिए देश लौट आओ' चाचा कुमारस्वामी ने प्रज्वल रेवन्ना से की अपील

Lok Sabha Election 2024 News: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ कथित मारपीट की जाचं के लिए SIT टीम बनाई गई है. उत्तरी जिले की एडिशनल DCP अंजिथा चिपियला इस SIT टीम का नेतृत्व करेंगी. इससे पहले भी इस केस की जांच वही कर रही थीं. उनके अलावा इस टीम में तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ‘PM मोदी वाले बयान’ पर अब भी बवाल मचा हुआ है.

लल्लनटॉप
7:37 AM
मई 22 2024
फाइल फोटो: PTI
LIVE UPDATES

Advertisement