The Lallantop

Lok Sabha Election 2024 News Live: आचार संहिता उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने BJP और कांग्रेस को आदेश जारी किया

Lok Sabha Election 2024 News Live: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए करीब 62.15% मतदान हुआ. 5वें चरण की वोटिंग 20 मई हुई थी. बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए उत्तर भारत के राज्यों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. ये राज्य हैं- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश.

रवि सुमन
11:57 PM
मई 22 2024
फाइल फोटो: इंडिया टुडे
LIVE UPDATES
8:53 PM
मई 22, 2024

PM मोदी का आरोप- विपक्ष बजट का 15 फीसदी अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित करना चाहता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर निशाना साधा है. दिल्ली के द्वारका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ये लोग देश के बजट का 15 फीसदी अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग लगातार सरकारी जमीनें वक्फ बोर्ड को दे रहे हैं और बदले में वोट मांग रहे हैं. कहा कि ये वोट बैंक को खुश करने के लिए CAA का विरोध कर रहे हैं.

8:05 PM
मई 22, 2024

अरविंद केजरीवाल ने कहा- बीमार माता-पिता से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कल (23 मई) दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी. उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. हालांकि केजरीवाल ने ये नहीं बताया कि ये पूछताछ किस मामले में होने वाली है. दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत के बाद केजरीवाल अभी बाहर हैं. उन्हें 2 जून को ईडी के सामने सरेंडर करना है.

4:57 PM
मई 22, 2024

आचार संहिता उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने BJP और कांग्रेस को आदेश जारी किया

चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को आदेश जारी किया है कि वे जाति, धर्म, समुदाय, भाषा के आधार पर चुनाव प्रचार से दूरी बनाएं. 22 मई को आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को नोटिस जारी कर आचार संहिता का पालन करने को कहा है. बीजेपी को लिखी चिट्ठी में आयोग ने कहा है कि पार्टी अपने स्टार प्रचारकों को सांप्रदायिक भाषणों से दूरी बनाने को कहे. वहीं कांग्रेस को निर्देश दिया गया है कि वे संविधान खत्म किये जाने की बात ना करें. आयोग ने दोनों दलों से कहा कि चुनाव के लिए देश के सामाजिक और सांस्कृितक माहौल को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है.

1:34 PM
मई 22, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: 'AAP के नेताओं पर मेरे खिलाफ बोलने का दबाव..' स्वाति मालीवाल का बड़ा आरोप

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पार्टी पर एक और बड़ा आरोप लगाया है. मालीवाल ने कहा है कि AAP नेताओं पर उनके खिलाफ बयान देने का बहुत दबाव है. कार्यकर्ताओं को उनके खिलाफ अलग-अलग टास्क दिए जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है,

“कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया. उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज्यादा दबाव है, स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलनी हैं. उसकी पर्सनल फोटोज लीक करके उसे तोड़ना है. ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे. किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है. किसी की ड्यूटी है अमेरिका में बैठे वॉलंटियर्स को फोन करके मेरे खिलाफ कुछ निकलवाना. आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फर्जी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ.”

10:54 AM
मई 22, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: भाजपा ने पवन सिंह को पार्टी से निकाला

भोजपुरी एक्टर और गायक पवन सिंह बिहार के काराकाट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. सिंह NDA के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था. लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. अब BJP ने पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है.

9:29 AM
मई 22, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: आंध्र प्रदेश में YSRCP विधायक पर EVM तोड़ने का आरोप

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ YSRCP विधायक पी रामकृष्ण रेड्डी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रेड्डी को कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को तोड़ते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पोलिंग कर्मियों को धमकाया भी है. फिलहाल, घटना सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने जांच शुरू कर दी है. घटना कथित तौर पर 13 मई की है. चुनाव आयोग ने कहा है कि वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है और जांच में मदद करने के लिए कहा गया है.

9:25 AM
मई 22, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: ओडिशा में 4 विधायकों को विधानसभा से मिला 'कारण बताओ' नोटिस

ओडिशा के 4 विधायकों को राज्य की विधानसभा से ‘कारण बताओ’ नोटिस मिला है. ये सब पहले सताधारी दल BJD में थे और हाल ही में BJP में शामिल हुए हैं. उन्हें 27 मई तक जवाब देने को कहा गया है.

7:39 AM
मई 22, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: पांचवें चरण में 2019 के मुकाबले अधिक मतदान हुआ

लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में करीब 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ. 2019 में पांचवें चरण में 61.82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से फाइनल डेटा अभी जारी नहीं हुआ है.

आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप से मिली जानकारी के अनुसार, 20 मई को 49 लोकसभा सीटों के लिए 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ.

Lok Sabha Election 2024 News Live: आचार संहिता उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने BJP और कांग्रेस को आदेश जारी किया

Lok Sabha Election 2024 News Live: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए करीब 62.15% मतदान हुआ. 5वें चरण की वोटिंग 20 मई हुई थी. बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए उत्तर भारत के राज्यों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. ये राज्य हैं- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश.

रवि सुमन
11:57 PM
मई 22 2024
फाइल फोटो: इंडिया टुडे
LIVE UPDATES

Advertisement