The Lallantop
  • Home
  • News
  • lok sabha election narendra modi rahul gandhi tejashwi yadav arvind kejriwal election rally amit shah heatwave india bloc meeting all eyes on rafah remal cyclone

जानिए कितनी है भारत के पास विदेशी पूंजी औऱ कितना रहा GDP ग्रोथ रेट

RBI ने बीते सप्ताह के लिए भारत के Forex Reserve का डेटा जारी किया है. 17 मई की तुलना में 2.03 बिलियन डॉलर के गिरावट के बाद 24 मई 2024 को भारत का Forex Reserve 646.67  बिलियन डॉलर रहा. आज ही वित्त वर्ष 2023-24 का GDP ग्रोथ रेट भी जारी किया गया. वित्त वर्ष 2023-24  के दौरान GDP ग्रोथ रेट 8.2% रहा. जबकि जनवरी-मार्च महीने के दौरान यानी कि चौथे तिमाही के दौरान GDP ग्रोथ रेट 7.8% रहा.  

लल्लनटॉप
4:10 PM
जून 1 2024
GDP और Forex Reserve का डेटा जारी . (फ़ोटो -इंडिया टुडे)
LIVE UPDATES
4:04 PM
जून 1, 2024

Lok Sabha Election News 2024: INDIA गठबंधन की बैठक संपन्न हुई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर INDIA गठबंधन की बैठक संपन्न हुई. कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

इस बैठक में कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. जिसमें शरद पवार , अरविन्द केजरीवाल , फारूख अब्दुल्ला और अन्य नेतागण उपस्थित थे .

6:35 PM
मई 31, 2024

भारत के पास कितनी है विदेशी पूंजी और कितना रहा इस वित्तीय वर्ष GDP ग्रोथ रेट

RBI ने बीते सप्ताह के लिए भारत के Forex Reserve का डेटा जारी किया है. 17 मई की तुलना में 2.03 बिलियन डॉलर के गिरावट के बाद 24 मई 2024 को भारत का Forex Reserve 646.67  बिलियन डॉलर है. आज ही वित्त वर्ष 2023-24 का GDP ग्रोथ रेट भी जारी किया गया. वित्त वर्ष 2023-24  के दौरान GDP ग्रोथ रेट 8.2% रहा. जबकि जनवरी-मार्च महीने के दौरान यानी कि चौथे क्वार्टर के दौरान GDP ग्रोथ रेट 7.8% रहा.  

GDP
वित्त वर्ष 2023-24 मे GDP ग्रोथ रेट 8.2% रहा
5:44 PM
मई 31, 2024

Lok Sabha Election News 2024: यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना 6 दिन की पुलिस कस्टडी में

कर्नाटक की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक के हासन से जेडीएस के सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते हैं. यौन उत्पीड़न का आरोप लगने से ठीक पहले रेवन्ना जर्मनी चले गए थे. गुरुवार देर रात ही वो भारत वापस आए. केम्पगौड़ा एयरपोर्ट उनके पहुंचते ही SIT ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

Prajwal Revanna
कोर्ट ने प्राज्ज्वल रेवन्ना को पुलिस कस्टडी में भेजा 
4:04 PM
मई 31, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live : पंजाब में PM मोदी की सभा में सुरक्षा चूक का आरोप

पंजाब के होशियारपुर में PM मोदी की रैली के दौरान कथित सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक जिस जगह पर PM के हेलीकॉप्टर लैंडिंग का हेलीपैड बनाया गया था उससे 3 किमी दूर किसी ने कंडी नहर का फाटक खोल दिया था. जिससे पानी हेलीपैड की तरफ बढ़ने लगा. प्रशासन ने जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर पानी को रोका. पंजाब बीजेपी नेता तीक्ष्ण सूद ने इसे रैली में बाधा पहुंचाने की साजिश करार दिया.

PM Narendra Modi
PM की होशियारपुर रैली में सुरक्षा चूक का मामला
3:19 PM
मई 31, 2024

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की खबर

उत्तराखण्ड पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाड़ से पत्थर के टुकड़े टूट कर नीचे गिरे. जिसमें कुछ लोगों के दबे होने की सूचना है.  राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और NDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू कार्य जारी जारी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों की आवाजाही को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है.

2:07 PM
मई 31, 2024

भारतीय सेना की मेजर राधिका सेन को UN ने किया सम्मानित

UN ने भारतीय सेना की मेजर राधिका सेन को 2023 के UN जेंडर एडवोकेट अवार्ड से सम्मानित किया है. राधिका सेन ने मार्च, 2023 से अप्रैल, 2024 तक कांगो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक में UN मिशन के साथ काम किया था. 

राधिका सेन ने कहा, "यह सम्मान उनके लिए खास है. समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमें कांगो में विपरीत परिस्थितियों में काम करना पड़ा." 

राधिका सेन से पहले मेजर सुमन गवानी ने 2019 में यह अवॉर्ड जीता था.

Major Radhika Sen
UN ने मेजर राधिका सेन को सम्मानित किया
1:23 PM
मई 31, 2024

कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर की कुर्की का आदेश दिया

नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नोएडा की एक कोर्ट ने CRPC-81/82 के तहत अमानतुल्लाह खान के घर को कुर्क करने का आदेश दिया है. अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट(NBW) भी जारी किया हुआ है.

Amanatullah Khan
आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर की होगी कुर्की


 

12:19 PM
मई 31, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: 'मजार पर चादर और फूल चढ़ाने वाले लोग ही PM मोदी के मेडिटेशन पर सवाल उठा रहे' नित्यानंद राय का बयान

Lok Sabha Election 2024 News Live: भाजपा नेता नित्यानन्द राय ने  PM मोदी के मेडिटेशन की टाइमिंग पर सवाल उठाए जाने पर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 

“विपक्ष के लोग अफजल गुरू और मोहम्मद अली जिन्ना को पूजेंगे, विनेकानन्द को नहीं. ये तेजस्वी और आरजेडी वाले जिन्नाह के मजार पर फूल और चादर चढ़ाने वाले लोग है. इसलिए मोदी पर ऐसे बयान देते हैं. मोदी देश की संस्कृति और सनातन को मजबूत करते हैं.”

9:11 AM
मई 31, 2024

रोहतांग पास पर बर्फबारी से 500 वाहनों में सैलानी फंसे, पुलिस ने देर रात रेस्क्यू किया

रोहतांग में अचानक हुई बर्फबारी से सैलानी ख़ुश तो हुए, लेकिन इससे उनके लिए मुश्किल भी खड़ी हो गई. सड़क पर फिसलन और संकरी बर्फ की गैलरी की वजह से ट्रैफ़िक जाम लग गया. इससे रेस्क्यू की नौबत आ गई. बर्फ़बारी के चलते 500 वाहनों में सैलानी फंस गए. हालांकि देर रात पुलिस ने उनका रेस्क्यू कर लिया. सभी सैलानी सुरक्षित निकाल लिये गए हैं.

9:10 AM
मई 31, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live : गर्मी से बिहार के बक्सर में 2 मतदान कर्मियों की मौत

Lok Sabha Election 2024 News Live : उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है. इस बिहार भीषण गर्मी से बिहार में 19 लोगों की मौत की ख़बर है. इनमें आरा ज़िले के 6 लोग भी शामिल हैं. इनमें बक्सर के 2 मतदान कर्मियों की मौत की भी पुष्टि भी है.

इसके अलावा हीटवेव से झारखंड के पलामू से 5, ओडिशा के राउलकेला से 10, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से 1 और राजस्थान से 5 मौतों की ख़बर है.
 

  • Home
  • News
  • lok sabha election narendra modi rahul gandhi tejashwi yadav arvind kejriwal election rally amit sha

जानिए कितनी है भारत के पास विदेशी पूंजी औऱ कितना रहा GDP ग्रोथ रेट

RBI ने बीते सप्ताह के लिए भारत के Forex Reserve का डेटा जारी किया है. 17 मई की तुलना में 2.03 बिलियन डॉलर के गिरावट के बाद 24 मई 2024 को भारत का Forex Reserve 646.67  बिलियन डॉलर रहा. आज ही वित्त वर्ष 2023-24 का GDP ग्रोथ रेट भी जारी किया गया. वित्त वर्ष 2023-24  के दौरान GDP ग्रोथ रेट 8.2% रहा. जबकि जनवरी-मार्च महीने के दौरान यानी कि चौथे तिमाही के दौरान GDP ग्रोथ रेट 7.8% रहा.  

लल्लनटॉप
4:10 PM
जून 1 2024
GDP और Forex Reserve का डेटा जारी . (फ़ोटो -इंडिया टुडे)
LIVE UPDATES

Advertisement