30 मई, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 News Live : बीते दिन पीएम मोदी ने कहा था कि गांधी फ़िल्म बनने के बाद दुनिया ने महात्मा को जाना. इसके बाद से विपक्ष उन पर हमलावर है. RJD सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि अगर उनकी जगह विपक्ष वाले किसी ने ये कहा होता, तो ये लोग उसको अनपढ़ बता देते. मोदी को गांधी के बारे में पता नहीं होगा, क्योंकि उनकी ट्रेनिंग कहां हुई थी हमें पता है. अब मन में गांधी और गोडसे दोनों नहीं हो सकते. देश ने गांधी को चुन लिया है. इन्होंने गांधी को जाना नहीं है.
चक्रवाती तूफान रेमल के कारण मणिपुर में बाढ़, राज्य सरकार ने दो दिन की छुट्टी घोषित की
चक्रवात रेमल के कारण हो रही लगातार बारिश से मणिपुर के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. राज्य सरकार ने 20 मई को सभी राज्य कार्यालयों के लिए 31 मई तक दो दिन की सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी है. सरकार ने नागरिकों से आग्रह किया है कि जब तक कोई आपात स्थिति न हो, वो घर के अंदर ही रहें.
भारत पहुंचा मानसून, गर्मी से राहत के आसार
मानसून केरल और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश भागों में आगे बढ़ गया है. रेमल चक्रवात की वजह से मानसून अपने सामान्य समय से 2 दिन पहले 29 मई को भारत पहुंच गया है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. गर्मी के कम होने के आसार हैं.
हीटवेव का कहर जारी, नोएडा में AC में ब्लास्ट के बाद लगी आग
उत्तर भारत में गर्मी और हीटवेव (North India Heatwave) का प्रकोप जारी है. 28 मई को पारा 45 डिग्री के पार चला गया. इस बीच हीटवेव से नोएडा के सेक्टर 100 की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लग गई. आग एक AC में हुए ब्लास्ट की वजह से लगी और पूरे फ्लैट में फैल गई. वीडियो में धुएं को चारों तरफ फैले हुए देखा जा सकता है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Lok Sabha Election 2024 News Live : पीएम मोदी के मेडिटेशन पर गिरिराज सिंह ने विपक्ष को घेरा
Lok Sabha Election 2024 News Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Meditation) एक जून तक मेडिटेशन करेंगे. इसके लिए वो कन्याकुमारी (Kanyakumari) के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में रहेंगे. उनकी इस यात्रा पर विपक्ष के नेताओं ने सवाल उठाए हैं. विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी (PM Modi) के मेडिटेशन के मसले पर चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत की है. इस पर गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा है. गिरिराज का कहना है कि विपक्ष को मोदी की साधना पर भी ऐतराज है. विपक्ष सनातन धर्म का अपमान कर रही है.
Lok Sabha Election 2024 News Live : 'हमें पता है, उनकी ट्रेनिंग कहां...', पीएम मोदी के गांधी वाले बयान पर मनोज झा बिगड़े
Lok Sabha Election 2024 News Live : बीते दिन पीएम मोदी ने कहा था कि गांधी फ़िल्म बनने के बाद दुनिया ने महात्मा को जाना. इसके बाद से विपक्ष उन पर हमलावर है. RJD सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि अगर उनकी जगह विपक्ष वाले किसी ने ये कहा होता, तो ये लोग उसको अनपढ़ बता देते. मोदी को गांधी के बारे में पता नहीं होगा, क्योंकि उनकी ट्रेनिंग कहां हुई थी हमें पता है. अब मन में गांधी और गोडसे दोनों नहीं हो सकते. देश ने गांधी को चुन लिया है. इन्होंने गांधी को जाना नहीं है.
Lok Sabha Election 2024 News Live : 'ध्यान लगाने की ज़रूरत तो 5-7 साल पहले थी...', अखिलेश यादव ने PM मोदी के मेडिटेशन पर ये बोल दिया
Lok Sabha Election 2024 News Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जून तक मेडिटेशन (PM Modi Meditation) करेंगे. इसके लिए वो कन्याकुमारी (Kanyakumari) के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में रहेंगे. इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की (Akhilesh Yadav) प्रतिक्रिया आई है. अखिलेश ने कहा है कि पीएम मोदी को ध्यान लगाने की ज़रूरत तो 5-7 साल पहले थी. 10 साल के बाद तो अब फुरसत हे, तो ध्यान लगाते रहेंगे.उनका कहना है कि जहां ध्यान लगाने जा रहे हैं, उस जगह पर तो भारत की सीमा खत्म हो जाती है. आगे पानी ही पानी है. पता नहीं हमारे पीएम कहां चले जाएंगे. कहीं ऐसा तो नहीं कि antarctica की तरफ जा रहे हों पीएम, क्योंकि गर्मी बहुत है अभी यहां.
Lok Sabha Election 2024 News Live : 'नवीन निवास में एक व्यक्ति को छोड़कर किसी की एंट्री नहीं...', धर्मेंद्र प्रधान ने दोहराई पीएम मोदी की बात
Lok Sabha Election 2024 News Live : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) की बात दोहराई है. उनका कहना है कि एक कमेटी बनाई जाएगी और एक साल के अंदर ये आंकलन किया जाएगा कि नवीन बाबू के स्वास्थ्य के लिए कौन ज़िम्मेदार है. उनका कहना है कि नवीन निवास में एक व्यक्ति को छोड़कर किसी की एंट्री नहीं है. उनके कमरे में न तो कोई टेलीफ़ोन है और न ही कोई ऑडिया टीवी चैनल.
मणिपुर में बाढ़ से हज़ारों लोग प्रभावित
मणिपुर की इंफाल घाटी (Imphal Valley) भारी बारिश के कारण परेशान है. बारिश के कारण आई बाढ़ से हज़ारों लोग प्रभावित हुए (Thousands affected by floods in Manipur) हैं. अफ़सरों ने बताया कि इम्फाल नदी के उफ़ान पर होने से कई इलाक़े जलमग्न हो गए. सैकड़ों घरों में पानी घुस गया, जिसके कारण लोगों को सामुदायिक भवनों में शरण लेना पड़ा. नम्बुल नदी के उफ़ान पर होने के कारण इंफाल पश्चिम ज़िले के कम से कम 86 इलाक़ों में बाढ़ आने की ख़बर है. इनमें खुमान, लम्पक, नगरम, सागोलबंद, उरीपोक, केसामथोंग और पाओना इलाक़े शामिल हैं.