23 अप्रैल, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: PM Narendra Modi के बयान पर सियासत जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने PM Modi से मिलने का समय मांगा है. कांग्रेस का कहना है कि वो प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें अपना मेनिफेस्टो समझाएंगे क्योंकि बीजेपी ने घोषणापत्र को गलत समझा है. इस बीच AIMIM नेता Akbaruddin Owaisi ने भी प्रधानमंत्री के बयान को भड़काऊ करार दिया है. पतंजलि आयुर्वेद ने सार्वजनिक माफीनामा प्रकाशित किया है. यह माफी सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई से एक दिन पहले आई है.
बंगाल कांग्रेस के महासचिव बिनॉय तमांग 6 साल के लिए सस्पेंड
कांग्रेस ने पार्टी के पश्चिम बंगाल यूनिट के महासचिव बिनॉय तमांग को 6 साल के सस्पेंड कर दिया है. पार्टी ने ये कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि तमांग ने दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के बजाय बीजेपी प्रत्याशी राजू बिस्ता के लिए वोट करने की अपील कर डाली थी.
Lok Sabha Election: ECI से PM मोदी की शिकायत
चुनाव आयोग (ECI) के सूत्रों के मुताबिक, आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुसलमानों पर दिए गए बयान की शिकायत की गई है. मामला अभी आयोग के पास विचाराधीन है.
Lok Sabha Election: PM मोदी ने अपने मुसलमान वाले बयान को फिर से दोहराया
राजस्थान के टोंक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों पर दिए अपने बयान को फिर से दोहराया है. उन्होंने कहा है,
"परसों राजस्थान में मैंने देश के सामने कुछ सत्य रखा और पूरी कांग्रेस और INDIA गठबंधन में भगदड़ मच गई. मैंने सत्य रखा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रच रही है. मैंने जब उनकी इस राजनीति का पर्दाफाश किया तो इससे उन्हें इतनी मिर्ची लगी कि वे हर तरफ मोदी को गाली देने में लगे हैं. मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि आखिर वे सच्चाई से इतना क्यों डरते हैं? वे अपनी नीति को इतना क्यों छुपाते हैं, जब आपने ही नीति बनाई तो अब उसे स्वीकारने से डर क्यों रहे हैं? अगर हिम्मत है तो स्वीकार करो, हम आपसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं."
Lok Sabha Election: अरविंद केजरीवाल को दिया गया इंसुलिन
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को 22 अप्रैल की शाम को लो डोज का इंसुलिन दिया गया. AIIMS के डॉक्टर ने सलाह दी थी कि अगर बहुत जरूरत हो तो इंसुलिन दें. कल ही उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी जेल में उनसे मुलाकात की थी.
Lok Sabha Election: PM मोदी के बयान पर पाकिस्तानी मीडिया का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्बन नस्ल वाले बयान पर पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि
"अर्बन नस्ल की सोच यानी कि अरब नस्ल की सोच आपका और हमारा मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे. घुसपैठिया कहा है उन्होंने तमाम मुसलमानों को. तो एकतरफ जो मोदी साहब हैं इनको अरब मुल्क में बुलाकर अवॉर्ड दिए जाते हैं. इनके गले में कीमती हार डाले जाते हैं और दूसरी तरफ ये मोदी साहब अरब के लोगों को बुरा-भला भी कहते हैं."
Patanjali Misleading ads case: सुप्रीम कोर्ट में आज फिर योगगुरु रामदेव और बालकृष्ण की पेशी
Patanjali Misleading ads case Update: पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई पर यानी 16 अप्रैल को योगगुरु रामदेव और बालकृष्ण तीसरी बार जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच के सामने पेश हुए थे. रामदेव की तरफ से उनके वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से एक बार फिर माफी मांगी थी. जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने आज यानी 23 अप्रैल की तारीख दी थी. इस बीच पतंजलि आयुर्वेद ने एक राष्ट्रीय दैनिक में एक सार्वजनिक माफीनामा प्रकाशित किया है. इसमें पतंजलि ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं. विज्ञापन प्रकाशित न करने के कोर्ट के निर्देश पतंजलि का कहना है कि यह गलती दोबारा नहीं दोहराई जाएगी. यह माफी सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई से एक दिन पहले आई है.
Lok Sabha Election 2024 Live News: पीएम मोदी के बयान पर पाकिस्तान में भी बवाल, खरगे के बाद ओवैसी भी बोले
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: 'कई बच्चे वालों में संपत्ति बांटने' के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बयान पर सियासत जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने का समय मांगा है. कांग्रेस का कहना है कि वो प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें अपना मेनिफेस्टो समझाएंगे क्योंकि बीजेपी ने घोषणापत्र को गलत समझा है. इस बीच AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने भी प्रधानमंत्री के बयान को भड़काऊ करार दिया है. इस बीच विवाद में पाकिस्तानी मीडिया की भी एंट्री हो गई है.