Lok Sabha Election Live News: अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कल नामांकन भरेंगे
Lok Sabha Election: Amethi में कांग्रेस (Congress) कार्यालय के बाहर रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) के पोस्टर्स लगाए गए हैं. पोस्टर पर लिखा है, 'अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मुसलमान वाले बयान का मामला अभी थमा नहीं है. INDIA ब्लॉक ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग (ECI) से की है. आज यानी 24 अप्रैल की सभी बड़ी खबरों को इस पेज पर पढ़ें.
यूपी: हाथरस से BJP सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत
यूपी की हाथरस लोकसभा सीट से BJP सांसद राजवीर दिलेर का 24 अप्रैल को निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अलीगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. राजवीर दिलेर ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, हालांकि इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया था.
महाराष्ट्र: मंच पर बेहोश हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, X पर बताया- 'गर्मी की वजह से असहज हुए थे'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र में एक चुनावी सभा के दौरान मंच पर बेहोश हो गए. वो यवतमाल के पुसद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. बेहोश होते ही उन्हें मंच पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया था.
इसके बाद नितिन गडकरी ने X पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुसद में रैली के दौरान गर्मी की वजह से उन्हें असहज महसूस हुआ था.
उन्होंने बताया कि अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अगली सभा के लिए वरूड निकल रहे हैं.
मणिपुर में NH2 पर IED ब्लास्ट से पुल क्षतिग्रस्त, यातायात बाधित
मणिपुर में जातीय हिंसा प्रभावित कांगपोकपी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 (NH2) पर बने एक पुल पर विस्फोट की खबर है. पुलिस के मुताबिक इस विस्फोट से पुल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि ये एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट था.
ये विस्फोट मंगलवार, 23 अप्रैल की रात करीब 12.45 बजे सपरमीना और कोउब्रू लेइखा के बीच पुल पर हुआ. विस्फोट के कुछ मिनट बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुल की घेराबंदी की.
ये पुल मणिपुर की राजधानी इंफाल को नगालैंड के दीमापुर से जोड़ता है. अधिकारी ने बताया कि इस विस्फोट में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुल के दोनों छोर पर गड्ढे और दरारें देखी गई हैं. इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और विस्फोट की घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी की कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. 25 अप्रैल को अखिलेश अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सपा नेता रामगोपाल यादव ने मीडिया को ये जानकारी दी है. अखिलेश इस सीट से पहले भी सांसद रह चुके हैं. पिछले चुनाव में उनकी पत्नी डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा था. लेकिन वो 12 हजार वोटों से हार गई थीं.
Lok Sabha Election 2024 Live News: चुनाव आयोग ने शरद पवार की पार्टी की इस मांग को ठुकरा दिया
Lok Sabha Election 2024 Live News Update: शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP (शरदचंद्र पवार) ने बारामती में एक निर्दलीय उम्मीदवार को तुरही चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने के फैसले को चुनौती दी है. शरद पवार खेमे ने भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है. शरद पवार के गुट का चुनाव चिन्ह तुरहा बजाता हुआ आदमी है और पार्टी का दावा है कि स्वतंत्र उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह के रूप में तुरहा आवंटित करने से भ्रम पैदा होगा. हालांकि, चुनाव आयोग ने याचिका खारिज कर दी.
Lok Sabha Election: 'कांग्रेस के मैनिफेस्टो से PM मोदी घबरा गए हैं..' राहुल गांधी का बड़ा बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने PM मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है,
“कांग्रेस के घोषणापत्र से PM मोदी घबरा गए हैं. राजनीति में मुझे नॉन सीरियस कहा गया है. सही बात करने वालों को नॉन सीरियस कहा जा रहा.”
Lok Sabha Election: कन्नौज से अखिलेश यादव लड़ेंगे चुनाव?
कन्नौज से तेज प्रताप यादव की जगह अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.
कन्नौज से समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने कल अखिलेश से मुलाकात की थी. सपा नेताओं ने तेज प्रताप के लिए कन्नौज सीट को लाभदायक नहीं बताया है. कहा गया कि BJP के सुब्रत पाठक को हराने के लिए अखिलेश यादव का खुद कन्नौज से चुनाव लड़ना जरूरी है. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव इस बात पर मान गए हैं और कल नामांकन कर सकते हैं. वहीं, सुब्रत पाठक ने आज तक से बात करते हुए कल कहा था कि वो चाहते हैं कि अखिलेश ही चुनाव लड़ें तभी चुनाव दमदार होगा.
Lok Sabha Election: दूसरे चरण की 89 सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है. इससे पहले आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत, वोटिंग के आखिरी 48 घंटों में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाती है. दूसरे चरण में 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.
Lok Sabha Election: 'PM मोदी ने अपने अरबपति मित्रों का करोड़ों का कर्जा माफ किया' राहुल गांधी का बड़ा आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है,
“नरेंद्र मोदी ने अपने अरबपति मित्रों का 1,60,00,00,00,00,000 मतलब 16 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया है! इतने पैसों से: 16 करोड़ युवाओं को 1 लाख रुपये साल की नौकरी मिल सकती थी. 16 करोड़ महिलाओं को 1 लाख रुपये साल देकर उनके परिवारों की जिंदगी बदली जा सकती थी. 10 करोड़ किसान परिवारों का कर्ज माफ कर अनगिनत आत्महत्याएं रोकी जा सकती थीं. पूरे देश को 20 वर्षों तक मात्र 400 रू में गैस सिलेंडर दिया जा सकता था. 3 साल तक भारतीय सेना का पूरा खर्च उठाया जा सकता था. दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के हर युवा की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ्त की जा सकती थी. जो पैसा ‘हिंदुस्तानियों’ के दर्द की दवा बन सकता था, उसे ‘अडानियों' की हवा बनाने में खर्च कर दिया गया. देश नरेंद्र मोदी को इस अपराध के लिए कभी माफ नहीं करेगा.”
IPL के कारण दो दिनों के लिए दिल्ली मेट्रो का समय बदला
7 मई और 14 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में IPL का मैच होना है. इसके कारण इन दिनों पर दिल्ली मेट्रो के सभी लाइनों पर अखिरी ट्रेन का समय आगे बढ़ाया जाएगा.
अरुण जेटली स्टेडियम आज यानी 24 अप्रैल को भी IPL का एक मैच होना है. शाम 7 बजे से रात 11:30 बजे तक दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना है. दिल्ली पुलिस ने इस बारे में एक एडवाइजरी भी जारी की है. पुलिस ने कहा है कि बहादुर शाह जफर मार्ग (BSZ मार्ग) और JLN मार्ग पर डायवर्जन/प्रतिबंध रहेगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वो शाम 5 बजे से 8 बजे तक दिल्ली गेट, आईटीओ चौक, बीजेडएम मार्ग, राजघाट, दिल्ली गेट और जेएलएन मार्ग जाने से बचें.
आईटीओ मेट्रो स्टेशन और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर दर्शकों के लिए शटल सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा, गेट नंबर 1 से 8 और 16 से 18 के लिए माता सुंदरी मार्ग पार्किंग और गेट नंबर 9 से 15 के लिए राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर पार्किंग और सवारी की सुविधा उपलब्ध है.
पुलिस ने कहा कि लोग इन दो स्थानों पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं और स्टेडियम तक पहुंचने के लिए शटल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.